अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नसीब से जुड़ा यह रोचक किस्सा, लिखा-ऐसे भी दिन थे दोस्तों…

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बेहतरीन एक्टिंग के साथ बेमिसाल फिल्मों के लिए भी याद किए जाते हैं। अमिताभ को चाहने वालों की तादाद लाखों-करोड़ों में है। ऐसे में वे अपने फैंस से जुड़े रहने को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने अस्सी के दशक की अपनी फिल्म नसीब से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। अमिताभ ने बताया कि कैसे नसीब का क्लाइमैक्स उस ज़माने में वीएफएक्स के बिना भी बेहद शानदार ढंग से शूट किया गया था।

अमिताभ लिखते हैं कि, ‘वो मेटाडोर और वो गन...फिल्म नसीब जिसका क्लाइमैक्स एक घूमते हुए रेस्टोरेंट पर शूट हुआ...चांदिवाली स्टूडियो में इसके लिए सेट बनाया गया था जो कि घूम सकता था...ऐसे में एक्शन सीन्स, ड्रामा और आग सबकुछ इस घूमते हुए रेस्टोरेंट में ही शूट हुआ था।’ ‘यह काम सिर्फ महान मनमोहन देसाई ही कर सकते थे … और हां हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की जहां वीएफएक्स, सीजी वगेरा कुछ नहीं होता था...ऐसे भी दिन थे दोस्तों।’


अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने किया रीपोस्ट

आपको बता दें कि साल 1981 में रिलीज हुई नसीब मल्टीस्टारर थी। इसमें बिग बी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी थे। अमिताभ की इस पोस्ट को उनकी नातिन नव्या नवेली ने भी रीपोस्ट किया है। अमिताभ इन दिनों नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही वे इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘चेहरे’ और रणबीर-आलिया के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगे।


दीवार फिल्म को भी इस बात के लिए किया था याद

हाल ही में अमिताभ ने दीवार फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा फैंस से शेयर किया था और बताया था कि कैसे फिल्म में शर्ट लंबी होने पर उन्होंने गांठ बांध ली थी, जिसको लोगों ने उनका स्टाइल समझ लिया था।