
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अमिताभ अपने बारे में अपडेट देकर फैंस को खुश कर देते हैं। उन्हें चाहने वाले भी उन पर जमकर प्यार बरसाते हैं। अमिताभ ने अब एक बार फिर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है। अमिताभ ने दिवाली के मौके पर एक फैमिली फोटो अपलोड की, जिसमें उनके परिवार के कई सदस्यों को देखा जा सकता है। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, ‘फैमिली प्रेज एंड सेलिब्रेट्स टूगेदर। इस पावन अवसर पर, शुभकामनाएं दीपावली मंगलमय हो।'
इस पोस्ट पर लाखों लाइक आ चुके हैं। फोटो में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या रॉय, बेटी श्वेता, पोती आराध्या, दोहिती नव्या नवेली और दोहिता अगस्त्य नंदा नजर आ रहे हैं। सभी सोफे पर बैठकर पोज दे रहे हैं। फोटो पर नव्या ने एक दिल का इमोजी शेयर किया। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने भी कमेंट सेक्शन में परिवार को हैप्पी न्यू ईयर कहकर शुभकामनाएं दीं।
लोकेश राहुल ने अथिया शेट्टी को 29वें जन्मदिन पर दी बधाई
एक्टर
सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने शुक्रवार (5 नवंबर) को
अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर भारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने अपने
रिश्ते को ऑफिशियल किया। राहुल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्यार का
इजहार करते हुए अथिया को बर्थडे विश किया। राहुल ने अथिया के साथ फोटो शेयर
कर लिखा-हैप्पी बर्थडे माई लव। इस पोस्ट के साथ राहुल ने हार्ट इमोजी भी
बनाया। पहली फोटो में राहुल ने अथिया के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
दूसरी
फोटो में दोनों जीभ चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट
लग रहे हैं। अथिया ने कमेंट में दिल वाली इमोजी पोस्ट की है। उल्लेखनीय है
कि राहुल और अथिया के रिलेशन की काफी समय से चर्चा है। दोनों को साथ में कई
बार स्पॉट किया जा चुका है। वे साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं। अथिया
शुक्रवार को भारत-स्कॉटलैंड के टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान स्टेडियम में
दिखी थीं। फैंस को अब राहुल और अथिया की शादी का इंतजार है।
अनुष्का ने कोहली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा...
भारतीय
क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली शुक्रवार (5 नवंबर) को 33 साल के हो
गए। उनके जन्मदिन पर पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट लिखी।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
'इस तस्वीर और जीवन जीने के आपके तरीके के लिए किसी फिल्टर की जरूरत नहीं
है। आपकी बुनियाद ईमानदारी और लौहे जैसे मजबूत इरादों से बनी है। आपके अंदर
जो साहस है वो जीवन में किसी भी संदेह को बदल देता है। मैं ऐसे किसी
व्यक्ति को नहीं जानती जिसमें आपकी तरह मुश्किल दौर से वापसी करने की
क्षमता हो। आप हर प्रकार से बेहतर हो, क्योंकि आप किसी भी चीज को स्थायी
नहीं रखते और निडर हैं।
मुझे पता है कि हम इस तरह से इंटरनेट
मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से बात करने वाले लोग नहीं हैं, लेकिन
कभी-कभी मैं सिर्फ चिल्लाकर दुनिया को बताना चाहती हूं कि आप कितने अद्भुत
व्यक्ति हैं और वो लोग कितने सौभाग्यशाली हैं जो कि सच में आपको जानते हैं।
मेरी जिंदगी में सब कुछ शानदार और अधिक सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद, ओह,
और हैप्पी बर्थडे क्यूटनेस।' जवाब में कोहली ने लिखा, 'आप मेरी ताकत हो। आप
मेरी मार्गदर्शक शक्ति हो। प्रिय हम दोनों के साथ के लिए मैं हर दिन ईश्वर
का आभार प्रकट करता हूं, मैं आपसे बहुत प्रेम करता हूं।' अनुष्का और कोहली
दिसंबर 2017 में एक निजी पारिवारिक समारोह में विवाह बंधन में बंधे थे।
अनुष्का ने इस साल जनवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया था।