मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में 19 दिसंबर को एनुअल फंक्शन हुआ। इस इवेंट में कई सेलिब्रिटी पहुंचे। उनके बच्चों ने स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी। फंक्शन में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी आराध्या को चीयर करने पहुंचे। पोती आराध्या को परफॉर्म करते देख अमिताभ खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने घर जाकर एक व्लॉग शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया।
अमिताभ ने पोस्ट में लिखा, “बच्चे, उनकी मासूमियत और मां-बाप के सामने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की इच्छा और जब वो हजारों लोगों के सामने आपके लिए परफॉर्मेंस देते हैं तो ये मेरे लिए कितनी खुशी की बात है। तब ये सबसे रोमांचक होता है और आज का दिन मेरे लिए कुछ ऐसा ही था। एक दिन के आराम के बाद कल फिर से काम पर वापस जाना है लेकिन अभी काम खत्म नहीं हुआ है। फ्यूचर में काम करने के लिए ध्यान, सहमति और पुष्टि की जरूरत है। अब सीखने का समय खत्म हो गया है।
शायद मैं उन लोगों की संगति में रहने की कोशिश करूंगा जो कि शिल्प की मूल बातों के संपर्क में रहने के लिए मजबूर करती है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ ने लंबे समय बाद अपने बेटे-बहू और पोती का साथ जिक्र किया है। यहां तक कि वे कौन बनेगा करोड़पति में भी इससे बच रहे थे। फंक्शन में कई अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना ने अबराम को चीयर किया। अबराम ने आराध्या के साथ परफॉर्म किया। इसके अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी अपने बच्चों और करीना, करिश्मा और सैफ अली खान भी तैमूर की परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचे थे।
आराध्या के स्कूल फंक्शन के दूसरे दिन सास व पत्नी के साथ दिखे अभिषेकफंक्शन में ऐश्वर्या लंबे समय के बाद पति अभिषेक संग नजर आईं। अब फंक्शन के दूसरे दिन के वीडियो भी सामने आ गए हैं, जहां अभिषेक अपनी सासू मां संग नजर आए। फैंस कपल को साथ देख खूब प्यार लुटा रहे हैं और सास के साथ अभिषेक के बर्ताव की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक पत्नी और सासू मां का इंतजार कर रहे हैं। फिर ऐश्वर्या मां की गाड़ी से उतरने में मदद करती हैं और तीनों साथ में आराध्या के स्कूल के अंदर जाते हैं।
इस दौरान ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। अभिषेक ने आर्मी ग्रीन कलर की हुड और ट्राउजर पहना था। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या के बच्चन फैमिली और अभिषेक के अपनी सास के साथ नजर आने से फैंस को काफी सुकून मिला है। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता सही नहीं चल रहा। कई रिपोर्टों में तो यहां तक कहा गया कि उनका तलाक हो गया। दरअसल लगातार कई घटनाएं ऐसी हुईं जिनसे इन बातों को बल मिला। हालांकि कपल ने कभी भी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया।