अभिषेक से मिलने अस्पताल पहुंचे अमिताभ-श्वेता, इधर-सफल सर्जरी के बाद महेश मांजरेकर की घर वापसी

अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता के साथ रविवार रात लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए। सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की उदास चेहरे वाली ये फोटो वायरल होते ही फैंस चिंतित हो गए। दरअसल अमिताभ बेटे अभिषेक को देखने अस्पताल पहुंचे थे। अभिषेक हाथ में फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

वहीं, दूसरी और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म पोन्नियन सेलवन की शूटिंग करने ओरछा गई ऐश्वर्या राय बच्चन भी पति के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर बेटी आराध्या के साथ प्राइवेट जेट से मुंबई लौट आईं। फोटोज में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या बेटी का हाथ थामे जल्दी-जल्दी एयरपोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी की और बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक के सीधे हाथ की उंगलियों में काफी चोट आई है और फ्रैक्चर भी हो गया। उनके हाथ में बैंडडेज भी बंधा है।


यूरिनरी ब्लड कैंसर से पीड़ित थे महेश मांजरेकर

हाल ही में यूरिनरी ब्लैडर कैंसर से पीड़ित एक्टर व डायेरक्टर महेश मांजरेकर की सर्जरी हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 10 दिन पहले मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में मांजरेकर की सर्जरी हुई है। अब वे घर वापस आ गए हैं और पूरी तरह फिट हैं। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मांजरेकर अपने घर वापस आकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। फैंस को यह खबर जानकर काफी राहत मिली है।


कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं मांजरेकर

मांजरेकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 1992 में मराठी फिल्म जीवा सखा से करियर की शुरुआत की थी। वे प्लान, जिंदा, मुसाफिर, कांटे, दस कहानियां, दबंग, रेड्डी, बॉडीगार्ड, हथियार, विरुद्ध, केसरी, बाजीराव मस्तानी और मुसाफिर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मांजरेकर ने लेखक और निर्देशक के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने 'वास्तव', 'अस्तित्व' और 'कुरुक्षेत्र' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। मांजरेकर कई टीवी शोज में बतौर जज, होस्ट और कंटेस्टेंट के रूप में काम कर चुके हैं। मांजरेकर की बेटी सई ने साल 2019 में 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।