अमिताभ ने दिलचस्प तरीके से किया ‘बॉब बिस्वास’ का प्रमोशन, आराध्या को लेकर ट्रोलर्स पर भड़के अभिषेक

सदी के महानायक का दर्जा रखने वाले अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपनी फिल्मों, शो या खुद को लेकर अपडेट देते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने बेटे अभिषेक के लिए पोस्ट की है। यह काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में अमिताभ एक कविता के जरिए अभिषेक की फिल्म बॉब बिस्वास का प्रमोशन कर रहे हैं। साथ ही कविता शेयर करते हुए पिता हरिवंश राय बच्चन की एक पंक्ति भी लिखी है। अमिताभ कह रहे हैं, ‘कुछ याद नहीं, फिर भी एक आस है, कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास है। कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास है। खोई हुई याददाश्त उसे ढूंढने पुरानी जिंदगी में जाना होगा।

इतना आसान नहीं ये काम, सच को खोजकर लाना होगा। सवाल ये है कि क्या वो वाकई हत्यारा है या फिर वक्त और हालात का मारा है। पता नहीं उसे वो क्या कर रहा है। क्या इसी काम के लिए बना है। अरे यही तो जीवन बाबू इसी ग्रंथ में सारा रहस्य बुना है। किरदार अद्भुत, लगती दिलचस्प उसकी कहानी है। 3 दिसंबर को बॉब बिस्वास को अपनी आप बीती हमें और आपको बतानी है। आपको बतानी है…बॉब बिस्वास 3 दिसंबर।’ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे। जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे। मेरा बेटा, मेरा उत्तराधिकारी।’


‘मैं एक पब्लिक पर्सनलिटी हूं, मेरी बेटी इस सीमा से बाहर है’

अभिषेक बच्चन आम तौर पर इंटरनेट पर ट्रोल होने पर ट्रोलर्स को अपनी हाजिर-जवाबी वाले अंदाज में जवाब देते हैं और इसे दिल पर नहीं लेते। हालांकि वे उनकी बेटी आराध्या को बीच में लाने पर ट्रोलर्स पर भड़क गए। अभिषेक ने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया है कि वे अपने परिवार के किसी भी सदस्य की ट्रोलिंग को बर्दाश्त नहीं करेंगे और न ही ट्रोलर्स को ऐसा करना चाहिए। अभिषेक 'बॉब बिस्वास' के प्रमोशन के दौरान भी ट्रोलर्स का सामना कर रहे हैं। इस दौरान कुछ यूजर्स ने आराध्या पर भी अनर्गल टिप्पणी की। इस पर अभिषेक ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं एक पब्लिक पर्सनलिटी हूं, ठीक है, मेरी बेटी इस सीमा से बाहर है।

यदि तुझे कुछ कहना हो, तो आकर मेरे मुंह पर कह के दिखा। यह एक 'फेयर गेम' है और अगर भुगतान करने वाले दर्शकों को उनकी एक्टिंग में कमी लगती है, तो वे सुधार करने के लिए तैयार हैं। अभिषेक ने मजाक में यह भी कहा कि मैं उन ट्रोलर्स से सहमत हूं जो कहते हैं कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता अगर मेरे पिता अमिताभ बच्चन नहीं होते। हां, अगर मेरे माता-पिता नहीं होते, तो मैं पैदा भी नहीं होता, जीव विज्ञान इसी तरह से काम करता है।