भट्ट और कपूर फैमिली ने नए साल की शुरुआत थाइलैंड वेकेशन से की है। वहां से उनकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। अब आलिया ने छुट्टियों की कुछ झलकियां शेयर की हैं। आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कर लिखा, “2025, जहां प्यार जीतता है और बाकी सब पीछे रह जाता है। हैप्पी न्यू ईयर।” पहली तस्वीर में रणबीर, आलिया को किस दे रहे हैं, जबकि गोद में बैठी उनकी बेटी राहा का पूरा ध्यान कैमरे की तरफ है। दूसरी तस्वीर में आलिया बेटी के साथ सनसेट का लुत्फ उठाती नजर आईं।
एक तस्वीर में रणबीर, आलिया और राहा एक साथ पोज देते दिखे। एक और फोटो में आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ फ्रेम में थीं। तस्वीरों में आलिया के साथ उनके दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी हैं। जहाज से आलिया ने राहा और रणबीर की खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है। एक वीडियो में आलिया हरे-भरे शहर में साइकिल चलाती नजर आती हैं। साथ ही एक क्रूज पर धूप सेंकते हुए उनका एक और लम्हा भी है।
इन तस्वीरों और वीडियो में आलिया के परिवार के अन्य सदस्य जैसे शाहीन भट्ट, सोनी राजदान, नीतू कपूर और अयान भी हैं। रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी थाइलैंड से एक फैमिली फोटो शेयर की है। इसमें भट्ट और कपूर परिवार यॉट में है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “साथ बनाई गई यादें, जिंदगी भर रहती हैं।”
अमिताभ ने शेयर की टाटा, जाकिर, बेनेगल व मनमोहन की खास तस्वीरसुपरस्टार अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। वे इन दिनों टीवी पर रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ का अंदाज सबको पसंद आता है। इसके अलावा बिग बी सोशल मीडिया पर भी लगातार कुछ न कुछ साझा करते रहते हैं। अब अमिताभ एक पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर एक यूनीक फोटो शेयर की है।
इसमें उद्योगपति रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन, डायरेक्टर श्याम बेनेगल और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह दिख रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के माध्यम से चारों दिग्गज हस्तियों को श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ ने लिखा, “तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है। साल 2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हो गया और पूरा देश शोक मनाएगा और उन्हें केवल भारतीय के रूप में याद करेगा।”
उल्लेखनीय है कि सबसे पहले टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया था। जाकिर ने 15 दिसंबर और बेनेगल ने 23 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। मनमोहन ने क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को दुनिया से विदाई ली। इन चारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जबरदस्त शौहरत हासिल की।