बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अक्षय-नितारा के साथ मालदीव पहुंचीं ट्विंकल, वेबसीरीज ‘ह्यूमन’ का ट्रेलर रिलीज

अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा के साथ वेकेशन का लुत्फ उठाने के लिए मालदीव गए हैं। कपल ने यहां से कई वीडियो शेयर किए हैं। ट्विंकल का 29 दिसंबर को 48वां जन्मदिन है और फैमिली इसे मालदीव में ही सेलिब्रेट करेगी। इस बीच अक्षय ने वहां से साइकिल चलाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब आपका सोमवार, रविवार जैसा दिखता है। इसमें अक्षय नंगे पैर साइकिल चला रहे हैं और उन्होंने प्रिंटेड शर्ट और काले शॉर्ट्स पहन रखे हैं। बैकग्राउंड में उनकी फिल्म अतरंगी रे का गाना बज रहा है। ट्विंकल ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है।

इसमें ट्विंकल समुद्र के बीच में बने पुल पर नंगे पैर चल रही हैं और उनके पीछे खूबसूरत झोपड़ियां बनी हुई हैं। ट्विंकल चलते-चलते अचानक नितारा को पकड़ती हैं और गले लगाती हैं। ट्विंकल ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन का जश्न मेरी त्वचा के छिद्रों में सुनहरी धूप के साथ शुरू हो चुका है, मेरे बाल धुंधले नीले समुद्र से नमकीन हैं और मेरा दिल भर गया है। बर्थडे पर एक गहरा आराम देने वाला ब्रेक।’


‘ह्यूमन’ में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की है मुख्य भूमिका

मंगलवार को वेबसीरीज ‘ह्यूमन’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। यह भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित एक मेडिकल थ्रिलर है। इसमें एक्ट्रेस शेफाली शाह व कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे सहित कई दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं। ‘ह्यूमन’ को विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है। ये 14 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। कहानी मोजेज और इशानी बनर्जी ने लिखी है। इसमें पैसों के लालच के लिए तेजी से ट्रैक किए गए ड्रग टेस्ट को दिखाया गया है। इस कारण कई लोग मारे जाते हैं।

‘ह्यूमन’ में डॉ. गौरी नाथ की भूमिका निभा रहीं शेफाली शाह ने कहा कि एक सीरीज़ के रूप में ह्यूमन आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं हमारे मौजूदा सीनेरियो, अस्पतालों और वैक्सीन परीक्षणों की दुनिया की कल्पना कर पा रही थी। डॉ. सायरा सभरवाल का रोल कर रहीं कीर्ति ने कहा कि यह पहली बार है जब मैं स्क्रीन पर एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हूं, एक ऐसी दुनिया जिससे मैं परिचित हूं क्योंकि मेरी बहन और जीजा डॉक्टर हैं।