30 साल से भी ज्यादा समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार आज सोमवार (9 सितंबर) को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच अक्षय ने भी उन्हें चाहने वालों को एक प्यारी सौगात दी है। अक्षय ने अपनी फिल्म ‘भूत बंगला’ का एलान किया। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया, जिसे देखकर लगता है कि यह मूवी हॉरर कॉमेडी होगी।
इस मोशन पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय नीले रंग के सूट में हैं और उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी है। यही नहीं, अक्षय के हाथ में एक दूध से भरी हुई कटोरी है, जिसे वो अपनी जीभ से चाटते दिख रहे हैं। साथ ही बिल्ली की आवाज इसे और भी डरावना बना रही है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय 14 साल बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म में काम करते नजर आएंगे। इससे पहले इस जोड़ी ने साल 2007 में 'भूल भुलैया' से कमाल किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी।
अक्षय ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे जन्मदिन पर हर साल आपके प्यार के लिए धन्यवाद। इस साल ‘भूत बंगला’ के पहले लुक के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं। मैं फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। यह ड्रीम कोलैबोरेशन लंबे समय बाद आ रहा है। इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता।” अक्षय ने दो दिन पहले ही एक पोस्टर शेयर कर घोषणा कर दी थी कि वे अपने जन्मदिन पर सरप्राइज देने वाले हैं।
सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ को दिया U/A सर्टिफिकेट, पहले 6 सितंबर को होनी थी रिलीजअभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। अब यह जल्द पर्दे पर रिलीज होगी, लेकिन बोर्ड ने इसके लिए शर्त भी लगा दी है। बोर्ड ने कहा है कि फिल्म से कुछ सीन काटने होंगे और डिस्क्लेमर जरूरी होगा। इसके बाद ही फिल्म रिलीज हो सकती है। जानकारी के अनुसार फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में जहां पर ऐतिहासिक इवेंट्स को दिखाया गया है, वहां पर डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा गया है।
फिल्म की रिलीज को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। पहले 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। कई रिपोर्टों के अनुसार फिल्म को 8 जुलाई को रिव्यू के लिए सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था। बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर मेकर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को आदेश दिया था कि वो 18 सितंबर तक 'इमरजेंसी' के सर्टिफिकेट पर फैसला लें।
इसके बाद 19 सितंबर को कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगा। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित राजनीतिक थ्रिलर है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था। पिछले कुछ समय से ‘आपातकाल’ विवादों में घिरा हुआ है, जिसमें कई सिख समूहों की आलोचना भी शामिल है।