अक्षय ने कहा, लगातार 4-5 फिल्में नहीं चलने पर आने लगे शोक-संदेश टाइप मैसेज, पत्रकार को सुनाई यह कहानी

अभिनेता अक्षय कुमार (56) इस साल की अपनी तीसरी फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल भी अहम भूमिका में हैं। मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म का ट्रेलर आज शुक्रवार (2 अगस्त) को रिलीज हुआ। इस दौरान अक्षय पूरी स्टारकास्ट के साथ इस लॉन्च इवेंट में शामिल हुए।

इस दौरान एक पत्रकार ने अक्षय से सवाल किया कि आपकी फिल्में क्यों नहीं चल रही है, क्या दर्शकों की पसंद चेंज हो गई है? हालांकि आप बहुत दिलचस्प फिल्में कर रहे हैं। इस पर अक्षय ने पत्रकार की बात पूरी करते हुए कहा कि हां लेकिन चल नहीं रही। जैसी कि उम्मीद थी। अक्षय ने आगे कहा कि मैं एक छोटी सी कहानी सुनाता हूं, जो मुझे मेरे पिताजी ने सुनाई थी। एक बार की बात है, एक किसान को एहसास हुआ कि उसकी गाय गायब हो गई है। गांव वाले उसके पास आए और उसे उसके नुकसान के लिए सांत्वना दी लेकिन वह बेपरवाह था और कहा, 'नहीं, ठीक है'।

अगले दिन गाय वापस लौटी, वह भी 3-4 और गायों के साथ। गांव वाले फिर से उससे मिले, इस बार उसे बधाई देने के लिए। किसान ने फिर से जवाब दिया, 'ठीक है'। कुछ दिनों बाद, किसान का बेटा गाय से गिर गया और उसके पैर में चोट लग गई। इस बार गांव वाले ने उससे कहा कि उन्हें उसके बेटे की चोट पर बुरा लगा। किसान ने अपने अंदाज में कहा, 'ठीक है'। अगले दिन, राजा ने सभी युवा लड़कों को युद्ध में लड़ने का आदेश दिया लेकिन उसका बेटा बच गया क्योंकि उसे चोट लगी थी।

अब ग्रामीणों ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली था। और फिर से, किसान बस यही कहता है, 'ठीक है'! अक्षय ने आगे कहा कि मेरा मानना है, जो होता है, अच्छे के लिए होता है। मैं इतना सोच-विचार नहीं करता। मेरी 4 या 5 फिल्में नहीं चलीं तो मुझे 'सॉरी यार', 'तू फिकर मत कर', 'सब ठीक हो जाएगा' जैसे मैसेज मिलते हैं। अबे मरा नहीं हूं मैं! मेरी फ़िल्में फ्लॉप होने पर मुझे श्रद्धांजलि टाइप या शोक-संदेश टाइप के मैसेज आते हैं!”

‘मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक मुझसे होगा’

अक्षय ने बताया कि किसी पत्रकार ने एक लेख में लिखा, ‘चिंता मत करो, तुम वापस आओगे।’ मैंने उसे फोन किया और पूछा, ‘भाई, तू ये क्यों लिख रहा है कि मैं वापस आऊंगा? मैं कहां गया हूं?’ मैं यहां हूं और काम करना जारी रखूंगा, चाहे लोग कुछ भी कहें। मैं सुबह उठूंगा, व्यायाम करूंगा, काम पर जाऊंगा और शाम को घर लौटूंगा। मैं जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं। मैंने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा। मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक मुझसे होगा।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में अक्षय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप रही। दूसरी फिल्म ‘सरफिरा’ अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन इसका भी हाल बेहाल है। साल 2021 में ‘सूर्यवंशी’ के सुपरहिट होने के बाद अक्षय की पिछले साल आई ‘ओएमजी 2’ को छोड़कर एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है। उनकी बैक-टू-बैक ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्में फ्लॉप या फिर डिजास्टर साबित हुई हैं।