बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपने फिल्मों के अलावा अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाला और महाकुंभ में शामिल हुए। यहां उन्होंने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई और आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी किया।
संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “बहुत मजा आया। बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं। हम यहां के सीएम साहब, योगी साहब का धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम किया गया है। मुझे याद है, 2019 के कुंभ में लोग गठरी लेकर आते थे, लेकिन अब तो बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं, जैसे अंबानी, अडाणी और कई बड़े एक्टर्स भी। इसे सच में महाकुंभ ही कहेंगे, जिस तरह से इंतजाम किए गए हैं। यह वाकई बहुत बढ़िया है।”
इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों और आयोजन में सहयोग देने वाले कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया। अक्षय कुमार ने कहा, “इन लोगों ने यहां सभी का ख्याल रखा है, इनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं। शानदार व्यवस्था के लिए सबको शुक्रिया।” सफेद कुर्ता-पजामा पहने अक्षय कुमार भक्ति में लीन दिखाई दिए। इस दौरान भारी भीड़ भी थी जो अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उमड़ी थी।
अक्षय कुमार संगम में पवित्र स्नान करने के लिए सिक्योरिटी के बीच पहुंचे थे। इस दौरान वे पूजा करते नजर आए, जबकि आसपास उनके कई फैन्स भी मौजूद थे। महाकुंभ का 43वां दिन 24 फरवरी को है और यह दो दिन में खत्म होने वाला है, जिस वजह से आखिरी समय में बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। इस मौके पर फिल्मी सितारे भी महाकुंभ में आ रहे हैं।
इसी बीच, एक दिन पहले अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची थीं और पूजा के बाद संगम में डुबकी लगाई। इसके अलावा, अभिनेता विकी कौशल भी अपनी फिल्म 'छावा' की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे थे।