अक्षय ने बताया ‘अतरंगी रे’ में क्यों किया छोटा रोल, ‘टप्पू’ राज अनादकत छोड़ेंगे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’!

अतरंगी रे मूवी का मजा लेने के लिए फैंस बेताब हैं। इसमें सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार नजर आएंगे। अक्षय का गेस्ट अपियरेंस हैं। अक्षय ने इतना छोटा रोल करने की वजह बताई है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म सारा और धनुष की है। निर्माता आनंद एल राय शुरू में मुझसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। उन्हें विश्वास था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। लेकिन जब वे मेरे पास आए और मैंने कहानी पढ़ी तो हां किए बगैर मैं रह नहीं पाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस तरह से प्रेम कहानी कह सकता है। इसलिए जब मैंने इसके लिए हां कहा तो आनंद अवाक रह गए।

उन्होंने सोचा था कि केवल एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फिल्म करने के लिए सहमत हो जाऊं और वही हुआ। मुझे आनंद के सिनेमा का कच्चापन हमेशा पसंद आया और इसलिए मैं तनु वेड्स मनु, रांझणा और जीरो जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक था। अगर अतरंगी रे दर्शकों के बीच क्लिक कर पाती है तो इसका श्रेय सिर्फ सारा और धनुष को ही जाएगा। किसी फिल्म में मेरी भूमिका कितनी लंबी है यह मायने नहीं रखता है चाहे वह होम प्रोडक्शन 'ओह माय गॉड' में विशेष उपस्थिति हो या 'नाम शबाना' में एक छोटा सा हिस्सा हो। मैं हमेशा दर्शकों के लिए कुछ अनोखा पेश करने की इच्छा रखता हूं।

राज अनादकत से पहले भव्य गांधी निभाते थे टप्पू का किरदार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (टीएमकेओसी) में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकत शो को अलविदा कह सकते हैं। माना जा रहा है कि वे ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता की वजह से शो छोड़ रहे हैं। पिछले दिनों दोनों के बीच अफेयर की खबरें चली थीं। सूत्र ने कोईमोई से कहा कि राज के साथ सफर थोड़ा-खट्टा मीठा रहा। कई बार ऐसा हुआ है कि टीम ने उनके साथ समझौते करने की कोशिश की है, लेकिन अब ये चीजें काम नहीं कर रही हैं।

न तो अब वे खुद लंबे समय तक टिके रहने के लिए तैयार हैं और न ही क्रू उनसे ऐसा करने के लिए कह रहा है। राज के शो से निकलने की अटकलों पर निर्माता असित मोदी ने बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि राज से पहले भव्य गांधी टप्पू का किरदार निभाते थे। साल 2017 में ‘टप्पू’ के रोल के लिए राज चुने गए थे। राज ने इससे पहले स्टार प्लस पर ‘महाभारत’ में अहम भूमिका अदा की थी। वे ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में भी नजर आए थे।