2 News : सिनेमाघरों में अक्षय की इस फिल्म से टकराएगी अजय की ‘मैदान’, ‘फाइटर’ में सेंसर बोर्ड ने किए ये 4 बदलाव

अभिनेता अजय देवगन के फैंस के लिए यह साल खूब खुशी देने वाला रहेगा, क्योंकि उनकी कई फिल्में रिलीज होने की लाइन में लगी हुई हैं। आज रविवार (21 जनवरी) को उनकी एक फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। अजय इस फिल्म के चलते काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी।

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘मैदान’ अजय की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। अब तक इसकी रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है। आखिरकार मेकर्स ने इसे रिवील कर दिया। अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘मैदान’ का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म इस साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी इसका पोस्टर शेयर कर रिलीज संबंधी जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी ईद पर ही सिनेमाघरों में आ रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच दिलचस्प टक्कर होने वाली है। देखना है कि कौन बाजी मारता है। अजय और अक्षय ने 90 के दशक की शुरुआत में लगभग एक ही समय बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। दोनों ने साथ में भी कुछ फिल्में की हैं।

ऋतिक, दीपिका व अनिल की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को होगी रिलीज

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट के साथ पास भी कर दिया है। हालांकि फिल्म में कुछ सीन में बदलाव किए गए हैं।

केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में 4 संशोधन करने के लिए कहा है। सबसे पहले धूम्रपान विरोधी संदेश को हिंदी में बताने को कहा गया है। दूसरा एक अपमानजनक शब्द को दो डायलॉग्स में म्यूट करवा दिया है। तीसरा यौन रूप से सुझाए गया सीन हटा दिए गया है।

अंत में एक टीवी समाचार के सीन में 25 सैकंड का ऑडियो हटाने के लिए कहा है और उसकी जगह 23 सैकंड के ऑडियो में बदला गया। इस बीच, शुक्रवार को फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग भी खोल दी गई है। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 46 मिनट है। इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगे।