2 News : ‘मैदान’ का टीजर आया सामने, अलग अंदाज में दिखे अजय देवगन, ‘आशिकी 3’ को लेकर आई यह अपडेट

एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। फिल्म के मेकर्स ने आज मंगलवार (6 मार्च) को इसका एक टीजर जारी किया है। इसमें अजय के दमदार किरदार की झलक देखने को मिल रही है। 36 सैकंड के इस टीजर में अजय को एक साधारण लेकिन प्रभावशाली लुक में दिखाया गया है। अजय दृढ़ संकल्प से भरे हुए दिख रहे हैं और उनके अंदाज में देश के गौरव की झलक नजर आती है।

टीजर में कुछ बच्चे सड़क के बीचों-बीच फुटबॉल खेल रहे हैं। इसी दौरान अजय उधर से गुजरते हैं और वे फुटबॉल को रोककर उसे इस अंदाज में किक मारते हैं कि बच्चे हैरान रह जाते हैं। अजय के आगे से एक बस गुजरती है, लेकिन इसके बावजूद वे फुटबॉल को दूसरी ओर पहुंचाने में सफल रहते हैं। टीजर के अंत में गुरुवार (7 मार्च) को ट्रेलर रिलीज होने की घोषणा की गई है।

बता दें कि 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग यानी 1950 और 1960 के दशक की कहानी कहती है। फिल्म में अजय दिग्गज फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहमान का रोल कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं। इसे बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

टी-सीरीज ने ‘आशिकी 3’ को लेकर जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

'आशिकी 3' फिल्म को लेकर टी-सीरीज का ऑफिशियल बयान सामने आया है। अफवाहें थीं कि भूषण कुमार का प्रोडक्शन हाउस 'आशिकी 3' की तर्ज पर अलग टाइटल से फिल्म बनाने वाला है, मगर अब उसने साफ कर दिया है कि ये सब झूठ है। कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' की तरह टी-सीरीज भी एक अलग टाइटल से फिल्म बनाने वाला है जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे।

टी-सीरीज ने आज बुधवार (6 मार्च) को बयान जारी कर कहा, “हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि 'आशिकी 3' के डवलपमेंट और प्रोडक्शन से अभी हमारा कोई लेना-देना नहीं है। अभी ये सब अफवाह है कि टी-सीरीज 'आशिकी 3' को प्रोड्यूस कर रहा है। जब 'आशिकी 3' की शूटिंग शुरू होगी और इससे जुड़ने का मौका मिलेगा तो हम अकेले इसे प्रोड्यूस नहीं करेंगे। हम विशेष फिल्म्स मुकेश भट्ट के साथ सह-मालिक के तौर पर इसका प्रोडक्शन करेंगे।

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित प्रपोज्ड फिल्म न तो 'आशिकी 3' है और न ही इससे इसका कोई लेना-देना है। उल्लेखनीय है कि 'आशिकी 3' में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। फिल्म साल 1990 की म्यूजिकल ड्रामा 'आशिकी' का ही सीक्वल है। इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल थे। फिर इसका दूसरा सीक्वल साल 2013 में बना, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर थे। दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं।