2 News : अजय की फिल्म ‘मैदान’ का गाना ‘टीम इंडिया हैं हम’ रिलीज, 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' की रिलीज डेट घोषित

अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका क्रेज कायम है। अजय की फिल्म ‘शैतान’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फैंस को यह मूवी बेहद पसंद आ रही है और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बहरहाल हम बात कर रहे हैं अजय की अगली फिल्म ‘मैदान’ की, जो जल्द ही थिएटर्स में उतारी जाने वाली है।

यह एक गुमनाम नायक कोच सैयद अब्दुल रहीम की वास्तविक जीवन की कहानी की झलक पेश करती है, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के साथ मिलकर ऐसा इतिहास रचा है जिसे भुला दिया गया है। अब निर्माताओं ने ‘टीम इंडिया हैं हम’ टाइटल वाले गाने को रिलीज किया है। यह गान उन भावनाओं और उत्साह का प्रतीक है जो हर भारतीय एथलीट तिरंगे का प्रतिनिधित्व करते समय अनुभव करता है।

एक ऐसी भावना जो पूरे देश को उनके लिए जयकारे लगाने के लिए एकजुट करती है। गाने को मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने कंपोज किया है। इसके बोल मनोज मुंतशिर, स्लो चीता और दविंदर सिंह ने लिखे हैं। आवाज एआर रहमान और नकुल अभ्यंकर ने दी है। फिल्म के डायरेक्टर अमित रविंदरनाथ शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी हों या कोई और, यह गीत पूरे देश को एक साथ खड़े होने का आह्वान है।

फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं। फिल्म जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित है। पटकथा और संवाद क्रमशः सैविन क्वाड्रास और रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म ईद पर 10 अप्रैल को रिलीज हो जाएगी।

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' में हैं कई दिग्गज एक्ट्रेस

मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं। मेकर्स सीरीज से सभी एक्ट्रेस के लुक्स आउट कर चुके हैं, जो काफी रॉयल हैं। अब इसकी रिलीज डेट अनाउंट कर दी गई है। सीरीज की प्रीमियर की तारीख की अनाउंसमेंट साउथ मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित एक शानदार ड्रोन लाइट शो कार्यक्रम के दौरान की गई।

इस दौरान ड्रोन के जरिए आकाश में सीरीज की दुनिया की एक मनमोहक झलक भी दिखाई गई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज 1 मई को स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है। सीरीज में प्यार, धोखा, राजनीति को करीब से दिखाया गया है। कार्यक्रम में शो की स्टार कास्ट शर्मिन सहगल और संजीदा शेख के साथ-साथ, भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह और नेटफ्लिक्स इंडिया में सीरीज की निदेशक तान्या बामी भी मौजूद रही।

भंसाली ने कहा कि मैं पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं उनके जुनून और समर्पण के लिए, जो उन्होंने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की दुनिया को नेटफ्लिक्स पर लाने के लिए दिखाई है। सीरीज में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन और संजीदा जैसी एक्ट्रेस हैं।