बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में ऐश्वर्या राय अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ दिखाई दें रही हैं। आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय का ये वीडियो एयरपोर्ट पर एंट्री करने के दौरान का है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए, तो वहीं ट्रोल्स एक बार फिर आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय के लुक के पीछे पड़ गए। यूजर्स ने आराध्या बच्चन के हेयरस्टाइल पर जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने कहा कि 'ऐश्वर्या राय जी बेटी का हेयरस्टइल बदल दीजिए।' दूसरे यूजर ने सवाल करते हुए पूछा, 'आराध्या बच्चन स्कूल कब जाती है?' इसके अवाला भी कई यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आए।
वर्कफ्रंट की बात करे तो ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 इसी महीने यानी 28 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। पोन्नियिन सेल्वन 2 फिल्म के पहले पार्ट ने साउथ में धमाल मचा दिया था। पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय के साथ-साथ तृषा कृष्णन, कार्थी, जयराम रवि और चियान विक्रम जैसे स्टार नजर आने वाले हैं।