एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (38) इसी साल साउथ इंडियन एक्टर सिद्धार्थ (45) के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं। अब अदिति ने सिद्धार्थ के साथ राजस्थान में जयपुर जिले के अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में फिर से शादी की है। अदिति ने फैंस के लिए शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के साथ पोज देते हुए खुशी से झूम रहे हैं। वे एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और उनमें कमाल की केमिस्ट्री दिख रही है।
सिद्धार्थ ने अदिति के गले में मंगलसूत्र पहनाया और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पत्नी को सात जन्मों के लिए अपना बना लिया। अदिति की पारंपरिक तेलंगाना शादी से उनकी चांद की मेहंदी भी नजर आ रही है। अदिति जटिल कढ़ाई वाले चमकीले लाल दुल्हन के लहंगे में कहर बरपा रही हैं। ब्लाउस पूरी बाजू का है और बंद गले का बनाया हुआ है। दुप्पटे को भी बहुत ही सिंपल रखा गया है। उन्होंने पारंपरिक भारतीय आभूषण पहने हैं, जिसमें माथा पट्टी, नाक की नथ, झुमके और सोने के गहने शामिल हैं। उनका सिंपल मेकअप लुक को पूरा कर रहा है। दूसरी ओर, सिद्धार्थ सूक्ष्म कढ़ाई वाली आइवरी शेरवानी में जंच रहे हैं।
उनका लेयर्ड पर्ल नेकलेस उनके पारंपरिक पहनावे के साथ मैच कर रहा है। अदिति ने कैप्शन में ला दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “जीवन में सबसे अच्छी चीज एक-दूसरे को थामे रखना है।” बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को वानपार्थी के एक मंदिर में जाकर शादी की थी। तब भी उन्होंने सभी रस्मों की झलकियां साझा थीं। अदिति की पहली शादी साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। चार साल बाद तलाक हो गया। सत्यदीप ने साल 2023 में मसाबा गुप्ता के साथ शादी कर ली। सिद्धार्थ ने पहली शादी साल 2003 में की थी और चार साल बाद तलाक हो गया था।
आर माधवन ने 23 साल पहले ‘रहना है तेरे दिल में’ मूवी के साथ बॉलीवुड में किया था डेब्यूएक्टर आर माधवन इस साल अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में नजर आए थे। फिल्म हिट रही और माधवन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इस बीच माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का गोवा में चल रहे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में प्रीमियर हुआ। इस दौरान माधवन ने अपनी आइकॉनिक मूवी ‘रहना है तेरे दिल में’ को लेकर बात की। यह मूवी 23 साल बाद अगस्त में दोबारा रिलीज हुई थी।
फिल्म से माधवन और दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। माधवन ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि जब मेरी पहली फिल्म RHTDM फ्लॉप हुई थी तो मेरा दिल टूट गया था। मुझे खुशी है कि यह फिल्म आखिरकार कल्ट क्लासिक बन गई। इसके फिर से रिलीज होने और पहले से ज्यादा कमाई करने से मुझे बहुत अच्छा लगा। जब यह पहली बार रिलीज हुई तो अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई और यह फ्लॉप हो गई। मुझे याद है कि मैं बहुत दुखी था। मैंने सभी मंदिरों में जाकर प्रार्थना की थी।
फिल्म को सही तरीके से बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन यह दिल तोड़ने वाला था। मुझे नहीं पता था कि किस्मत ने मेरे लिए एक बड़ी कहानी लिखी है। यह फिल्म फिर से रिलीज हुई और पहले से ज्यादा कमाई की। इतने साल बाद भी किसी फिल्म के लिए पहचाना जाना अद्भुत है। ‘रहना है तेरे दिल में’ का डायरेक्शन गौतम वासुदेव मेनन ने किया था और यह उनकी ही तमिल फिल्म मिन्नाले का रीमेक थी।