
एक्टर आदि ईरानी अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के भाई हैं। उन्होंने 'दिल', 'बेटा', 'बाजीगर', ‘वेलकम’ जैसी कई फिल्मों में अपने काम से लोगों का ध्यान खींचा है। आदि ने ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल किए हैं। इस बीच आदि ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में काम करने का अनुभव शेयर किया है। आदि ने फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में कहा कि सेट पर सलमान का रवैया आस-पास के लोगों के हिसाब से नहीं बल्कि एक्टर के मूड और अपनी शर्तों के हिसाब से होता था। अगर वो कुछ करने को तैयार नहीं होते तो वे उसे नहीं करते थे।
हालांकि ये अहंकार नहीं बल्कि उनका बचपना था। फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने मुझे कांच के फ्रेम में फेंक दिया था। कांच के टुकड़ों से मेरा चेहरा घायल हो गया। खून निकल रहा था। बहुत बुरा हाल हुआ था। अगर मैंने मना कर दिया होता तो शूटिंग रद्द हो जाती। शूटिंग एक-दो महीने के लिए रुक जाती और प्रोड्यूसर को नुकसान उठाना पड़ता लेकिन मैंने प्रोड्यूसर को सपोर्ट किया। जब इंटरव्यू में आदि से इस पर सलमान की रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि जब पहले लगी थी, वो तो बाहर ही निकल गए थे। कोई सॉरी नहीं, कुछ नहीं, वे बाहर चले गए।
बेशक, उन्होंने खून देखा लेकिन वे बाहर चले ही गए। अपने कमरे में जाकर बैठ गए। हालांकि अगले दिन जब मैं शूटिंग के लिए आया, तो उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा, 'आदि मुझे सच में बहुत दुख है, मैं तुम्हारी आंखों में भी नहीं देख सकता। मुझे बहुत बुरा लग रहा है। सलमान ने मुझसे बहुत अच्छे से बात की। उल्लेखनीय है कि अब्बास मस्तान की ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ मूवी साल 2001 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी सरोगेसी पर आधारित थी। इसमें सलमान के साथ दो एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा थीं। इस फिल्म का बजट करीब 13 करोड़ रुपए था। इसने दुनियाभर में 32.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
पाकिस्तानी गायक मोअज्जम अली खान के फैन हुए दिग्गज गीतकर जावेद अख्तरमशहूर पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर हमेशा किसी ने किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। वे अपने हुनर के साथ बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। अख्तर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट में पाकिस्तानी सिंगर मोअज्जम अली खान का जिक्र किया है। अख्तर सिंगर के फैन हो गए हैं। दरअसल कुछ महीने पहले मोअज्जम ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘ये नयन डरे डरे’ गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया था।
अब अख्तर ने भी उनका वीडियो देखा है। अख्तर को मोअज्जम की आवाज काफी पसंद आई और अब वो उनसे कुछ गाने गवाना चाहते हैं। इसी कारण वे मोअज्जम की तलाश में हैं। अख्तर ने X (ट्विटर) पर लिखा, “मैंने यूट्यूब पर मोअज्जम साहब को अभी ये ‘नयन डरे डरे’ गाते हुए देखा। क्या वो मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा अगर वो हमारे लिए कुछ गाने गाते हैं।”
मोअज्जम ने वही गाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। लोग उनकी आवाज को बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। वे एक्टर भी हैं, लेकिन ज्यादा प्रोजेक्ट में नहीं दिखे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के कई कलाकार चाहे वो एक्टर हो या फिर सिंगर बॉलीवुड में अपनी चमक बिखेर चुके हैं।