मनोरंजन जगत को एक और झटका! युवा एक्ट्रेस सरन्या ससी का निधन, मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक

कुछ ही समय में एक्टिंग जगत में खास स्थान बनाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह ने पिछले साल 14 जून को दुनिया से अलविदा कह दिया था। वे सिर्फ 34 साल के थे। उनके आकस्मिक निधन से बॉलीवुड सदमे में आ गया था। अब हमने एक और चमकते हुए युवा सितारे को खो दिया है। मलयाली अभिनेत्री सरन्या ससी अब इस दुनिया में नहीं हैं।

35 वर्षीय सरन्या ने नौ साल तक कैंसर से जूझने के बाद सोमवार को केरल में अंतिम सांस ली। सरन्या के निधन से सब सकते हैं। एक ओर जहां उनके फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी शोक जताया है। सरन्या कन्नूर की रहने वाली थीं।

सरन्या को छोटे से करियर में अपार सफलता मिली। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। बाद में सुपरस्टार मोहनलाल और अन्य के साथ मलयालम फिल्मों में अदाकारी का जलवा बिखेरा। वे ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं। उनकी कई बार सर्जरी भी हो चुकी थी।

वे मई में कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गई थीं। कोरोना से उबरने के बाद भी उनकी स्थिति खराब ही थी। सरन्या के दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके उपचार के लिए फंड जमा किया था। सरन्या ने लॉकडाउन के दौरान एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था।