अभिषेक ने ऐश्वर्या को दिया सरप्राइज, नेहा-रोहन ने उदयपुर में मनाई पहली एनिवर्सरी, साजिद ने सुशांत...

अभिषेक बच्चन ने करवा चौथ पर पत्नी ऐश्वर्या राय को खास सरप्राइज दिया। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इसका खुलासा किया है। अमिताभ ने लिखा, करवा चौथ पर परिवार के साथ दिन... वो दिन जब पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं। पूरा दिन उपवास करती हैं। दिन में और रात में पूजा करती हैं... अच्छे से खुद को ड्रेस-अप करती हैं...और छलनी में दिया रखकर चांद को देखने के लिए बैचेन रहती हैं... प्रार्थना करती हैं चांद पर जल छिड़कती हैं...और कंधे पर दिया रखकर चांद की ओर फेंक देती हैं। पति के हाथ से पहला निवाला और दिनभर में पहली बार पानी पीती हैं। इस बार चांद में ज्यादा चमक थी।

बालकनी में चांद और बड़ा दिख रहा था। कई बार ये चांद बादलों में ढका रहता है और देर रात में देखा जाता है। लेकिन करवा चौथ की रात चंद्रमा उदार था। शाम को अभिषेक ने सरप्राइज दिया जो दिल्ली में ब्रीद की शूटिंग कर रहे थे, अचानक बिना किसी को बताए घर आ गए। इस सरप्राइज से घर में सब हैरान रह गए और खुशी से शोर करने लगे, जिन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी और फिर पूरे परिवार में उत्सव का माहौल हो गया। डाइनिंग टेबल हंसी-खुशी और शानदार खाने से भर गई। उल्लेखनीय है कि अभिषेक वेबसीरीज 'ब्रीद : इनटू द शैडो' की शूटिंग दिल्ली में कर रहे थे।

नेहा कक्कड़ व रोहनप्रीत ने झील के बीच बोट में मनाया जश्न

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर को हुई थी। उन्होंने रविवार को शादी की पहली सालगिरह राजस्थान में झीलों की नगरी कहलाने वाले उदयपुर में मनाई। उन्होंने पिछोला झील के बीचों-बीच स्पेशल गणगौर बोट पर जश्न मनाया। नेहा-रोहनप्रीत का मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें मेवाड़ी मेहमानवाजी से रुबरू कराया गया। उदयपुर की शाम को दुनिया की सबसे खूबसूरत शाम माना जाता है, ऐसे में नेहा-रोहन ने एक्सक्लूसिव गणगौर बोट में बैठकर पिछोला झील का ड्राइव किया। उन्होंने शानदार सनसेट का लुत्फ भी उठाया।

बोट पर ही शाम बिताई और डिनर किया। नेहा ने गुलाबी सूट पहना था और रोहन गुलाबी पगड़ी के साथ नीली ड्रेस में दिखे। कपल ने बोट पर रोमांटिक फोटोशूट भी कराया। नेहा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘और इस तरह हमने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने हमें इस मौके पर स्पेशल फील करवाया। आप सबकी दुआएं, पोस्ट, स्टोरीज, आपके टेक्स्ट मैसेज, कॉल्स और प्यार ने हमें बेहद खुशी दी है। सबको ढेर सारा प्यार #नेहूप्रीत।


सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड

सोमवार को राजधानी स्थित विज्ञान भवन में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन हुआ। निर्माता साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस्ड फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला। साजिद ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। साजिद ने अवार्ड सुशांत को समर्पित किया है। सुशांत पिछले साल 14 जून को अपने घर में ही मृत पाए गए थे। उनके निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई थी। हर कोई उनकी मौत पर हैरान था।

साजिद के प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (एनजीई) में आज हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हमें छिछोरे के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस खास फिल्म के लिए शुक्रिया नितेश तिवारी। हम सभी के प्यार के लिए वास्तव में आभारी हैं और इस पुरस्कार को सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित करते हैं। एनजीई ने हाल ही में 'तड़प', अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे', रणवीर सिंह के साथ '83' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती 2' सहित अन्य फिल्मों के अपने आगामी रोस्टर की थिएट्रिकल रिलीज की घोषणा की है।