इंडियन-2 में नजर आ सकते हैं अभिषेक बच्चन, सुधर सकती है दशा

पिछले बुधवार से बॉलीवुड के गलियारों में कमल हासन की अन्तिम फिल्म ‘इंडियन-2’ को लेकर काफी चर्चाएँ हो रही हैं। इस चर्चा का मुख्य कारण अक्षय कुमार रहे जो इस फिल्म में एक बार फिर से खलनायक के रूप में नजर आने वाले थे। निर्देशक शंकर ने अपनी 2.0 के बाद एक बार फिर उन्हें विलेन के किरदार का प्रस्ताव दिया था लेकिन अपनी दूसरी फिल्मों की व्यस्तता के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके।

वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के तमिल फिल्मों के सुपर सितारे सिम्बू इसमें अहम् भूमिका निभाने वाले थे लेकिन अचानक से उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया है और अब कहा जा रहा है कि निर्देशक शंकर इस किरदार के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन को लेने का विचार कर रहे हैं।

हालांकि अभी तक इस मामले में अभिषेक और फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यदि वे इस फिल्म में शामिल होते हैं तो यह अभिषेक बच्चन का तमिल सिनेमा में डेब्यू होगा।

दो साल के बाद अभिषेक बच्चन ने गत दिनों अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ से बॉलीवुड में वापसी की थी। लेकिन उनकी यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। अनुराग कश्यप को इस फिल्म के कारण सिखों के विरोध का सामना करना पड़ा। अभिषेक बच्चन के अतिरिक्त इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू ने अहम् भूमिकाएँ निभाई थीं। इसके अतिरिक्त हाल ही में उन्होंने नेटफिलिक्स की फिल्म ‘मोगली’ में बघीरा के किरदार को अपनी आवाज दी थी।

गौरतलब है कि निर्देशक शंकर ने अपनी इस फिल्म के खलपात्र का प्रस्ताव बॉलीवुड के अजय देवगन और अक्षय कुमार को दिया था लेकिन इन दोनों ही सितारों ने अपनी दूसरी फिल्मों के चलते इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। उसके बाद से ही शंकर अपना खलनायक ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें मिल नहीं पा रहा है।