59 साल के हुए आमिर खान, सैकंड एक्स वाइफ किरण राव और ‘लापता लेडीज’ की टीम के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

तीन दशक से भी ज्यादा समय से लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे सुपरस्टार आमिर खान आज गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर 59 साल के हो गए हैं। आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। इस मौके पर आमिर को चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं।

आमिर ने सांताक्रूज स्थित अपने ऑफिस के बाहर आकर मीडिया के सामने केक काटकर जश्न मनाया। इस दौरान आमिर के साथ उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव और हाल ही उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट भी नजर आई। आमिर हमेशा की जैसे काफी हैंडसम दिख रहे थे। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर की थी। किरण भी काफी स्टाइलिश लग रही थीं। किरण ने मल्टीकलर की ड्रेस पहनी थी।

‘लापता लेडीज’ में अपने काम से सुर्खियां बटोर रहीं नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा व स्पर्श श्रीवास्तव भी मौजूद थे। केक काटने के बाद किरण ने आमिर को अपने हाथों से केक खिलाया और बर्थडे विश किया। ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। आमिर ने 'लापता लेडीज' को मानवीय रिश्तों पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म बताते हुए कहा कि अगर आप में से कोई भी मुझे गिफ्ट देना चाहता है तो वो इसे टिकट खरीदकर देखें, वही मेरा गिफ्ट होगा। बता दें कि किरण, आमिर की सैकंड एक्स वाइफ हैं। उनके एक बेटा आजाद है। आमिर की पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता हैं, जिनसे उनके बेटी आयरा और बेटा जुनैद खान हैं।

आमिर खान ने इस फिल्म के साथ शुरू किया था एक्टिंग करिअर

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ माने जाने वाले आमिर के पिता ताहिर हुसैन और चाचा नासिर हुसैन मशहूर फिल्म निर्माता थे। आमिर ने सिने करिअर की शुरूआत वर्ष 1973 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म ‘यादों की बारात’ से की। वर्ष 1974 में ‘मदहोश’ में भी काम किया।

वर्ष 1984 में ‘होली’ से आमिर ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया, लेकिन पहचान बनाने में असफल रहे। इसके बाद लगभग चार वर्ष तक मायानगरी में संघर्ष करने के बाद साल 1988 में नासिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने आमिर का सितारा चमका दिया। उन्हें उस वर्ष नवोदित अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला।

वर्ष 1994 में राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में आमिर ने हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। आमिर ने ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘इश्क’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘लगान’, ‘गजनी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी और भी कई सुपरहिट फिल्में दीं।