
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह था। महीनों से इंतजार कर रहे फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास बन गया, क्योंकि आखिरकार 20 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन रिलीज से ठीक एक रात पहले मुंबई में हुई ग्रैंड स्क्रीनिंग ने माहौल और भी गर्मा दिया।
सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की चमकदार रातइस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे, लेकिन सबकी निगाहें एक ही चेहरे पर जाकर टिक गईं—और वो थे सलमान खान। उनकी एंट्री ने मानो पूरे इवेंट की चमक ही बढ़ा दी। सलमान न सिर्फ आमिर खान को सपोर्ट करते दिखे, बल्कि उन्होंने मीडिया के सामने कुछ ऐसा कह दिया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
सलमान ने किया खुलासा – आमिर ने पहले उन्हें फिल्म ऑफर की थीजी हां! वायरल हो रहे वीडियो में सलमान मज़ाकिया लहजे में कहते हैं, इसने (आमिर ने) कहानी नहीं बताई पिक्चर की, सिर्फ बोला कि आ जा, एक सब्जेक्ट दिखाना है। मैं गया, पिक्चर देखी और बहुत पसंद आई। मैंने तुरंत हां भी कर दी... फिर अचानक फोन आया – भाई, मैं ही कर रहा हूं ये पिक्चर!
इतना सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। सलमान ने आगे कहा, मैंने इतनी तारीफ कर दी फिल्म की कि आमिर बोला – मैं फाड़ दूंगा इसमें! सलमान का यह अंदाज़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
सलमान का डैशिंग लुक बना चर्चा का विषयइस दौरान सलमान खान ऑल-ब्लैक लुक में नज़र आए और हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लगे। उनकी शालीनता और सादगी सबका दिल जीत ले गई। वहीं स्क्रीनिंग में आमिर खान के अलावा शाहरुख खान, रेखा, जीतेंद्र, आशा भोसले, फराह खान, विक्की कौशल, जैकी श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, इमरान खान, जुनैद खान, तमन्ना, इरा खान और उनके पति नुपुर शिखरे जैसे नामचीन सितारे भी नज़र आए।
इस पूरी शाम की सबसे खास बात यही रही कि दो सुपरस्टार्स—आमिर और सलमान—मस्ती और दोस्ती के रंग में रंगे नजर आए, और सोशल मीडिया पर ये मोमेंट्स लोगों के दिलों में जगह बना गए।