आमिर ने यश से मांगी माफी, नवाज को मिलता था जाति को लेकर ताना, संजय खान ने मांगी माफी तो प्रीति...

सुपरस्टार आमिर खान ने साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश से माफी मांगी है। आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका यश की फिल्म KGF Chapter 2 के साथ क्लैश होगा। KGF 2 की रिलीज डेट पहले से फाइनल थी। हाल ही आमिर ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट उसी दिन रखने का फैसला किया है। आमिर ने कहा कि मैं कभी भी ऐसी तारीख नहीं चुनता हूं जो दूसरे प्रोड्यूसर्स ने तय कर रखी हो।

क्योंकि मैं फिल्म में एक सिख का किरदार निभा रहा हूं तो इसीलिए हमने 'लाल सिंह चड्ढा' को बैसाखी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। इस ऐलान से पहले मैंने KGF 2 के प्रोड्यूसर और एक्टर यश से माफी मांगी। मैंने उन्हें समझाया कि 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के लिए 14 अप्रैल सबसे परफेक्ट तारीख क्यों है। उन्होंने मेरी बात समझी और इस पर सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि कोविड के चलते फिल्म की शूटिंग लगातार डिले होती रही है। इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान हैं।


नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने बताई अपने गांव वालों की मानसिकता

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी विशिष्ट और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अब वे फिल्म इंडस्ट्री के स्थापित कलाकार हैं। नवाजुद्दीन की फिल्म ‘सीरियस मैन’ को अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2021 में नॉमिनेशन मिला था, हालांकि यह अवार्ड नहीं जीत पाई। इसमें नवाज ने एक गरीब व्यक्ति का किरदार निभाया है जो अपने बेटे को बहुत बड़ा और जीनियस आदमी बनाना चाहता है।

नवाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म में जो परिस्थिति थी उन परिस्थितियों से मैं ख़ुद को जोड़ पाता हूं क्योंकि मैंने वो समय देखा है जब मैं अपने गांव में था। मेरी दादी छोटी जाति की थीं और उनकी शादी बड़ी जाति में हुई तो मेरे पिता को ये भेदभाव पूरी जिंदगी झेलना पड़ा। फिर पिता के बाद हमें भी ये झेलना पड़ा। जब भी गांव में किसी बच्चे से लड़ाई हो जाती थी तो हमें जाति को लेकर ताना मिलता था। मैं अभी भी कास्ट सिस्टम झेलता हूं...गांव के लोगों के लिए सफलता कोई मायने नहीं रखती उनके दिमाग में ये भरा हुआ है फिर चाहें हम अमेरिका के राष्ट्रपति ही क्यों ना बन जाएं उनके दिमाग में वही रहेगा।


फ्लाइट में प्रीति जिंटा को पहचान नहीं पाए थे संजय खान

अभिनेता संजय खान ने सोमवार को एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी। 80 वर्षीय संजय ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि, डियर प्रीति-एक सज्जन के रूप में मैंने सोचा कि माफी मांगना मेरा कर्तव्य है, क्योंकि जब मेरी बेटी सिमोन ने दुबई की फ्लाइट में आपका परिचय कराया तब मैं आपको पहचान नहीं पाया। अगर जिंटा बोला जाता तो ही मैं आपको याद करता क्योंकि मैंने आपके खूबसूरत चेहरे के साथ आपकी कई फिल्में देखी हैं। इसके जवाब में प्रीति ने अभिनेता से मिलने की खुशी व्यक्त की और उनसे माफी न मांगने के लिए कहा क्योंकि उन्होंने एक ऐसा मास्क पहना हुआ था जिससे आम तौर पर पहचान पाना मुश्किल होता है। प्रीति ने बुधवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, “विमान में आपसे मिलकर खुशी हुई सर और plssss माफी न मांगे क्योंकि मैंने मास्क पहन रखा था।”