2 News : आमिर खान ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, इस मशहूर एक्टर के पिता का निधन, शेयर की इमोशनल पोस्ट

सुपरस्टार आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट माना जाता है। वे हर काम को पूरी तरह से डूबकर शिद्दत के साथ अंजाम देते हैं, फिर चाहे वो एक्टिंग हो या फिर फिल्ममेकिंग का कोई दूसरा पहलू। आमिर खान प्रॉडक्शन के तहत वे फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं और अब उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च कर दिया है जिसका नाम 'आमिर खान टॉकीज' रखा है। इसमें आमिर की फिल्मों से जुड़ी चीजें दिखाई जाएंगी। आमिर ने इस पर वीडियो अपलोड करना भी शुरू कर दिया है। ये वीडियो उनके बैनर तले बनी फिल्मों से जुड़े हैं जो फैंस का ध्यान खींच रहे हैं।

आमिर खान प्रॉडक्शन ने सोशल मीडिया हैंडल पर चैनल शुरू होने की जानकारी शेयर की। वीडियो में आमिर कहते हैं कि मैं लंबे समय से अपनी फिल्मों के बारे में लोगों के साथ बातचीत करना चाहता था। हर बड़े सीन के पीछे कोई छोटी कहानी होती है। मैं हमेशा से एक प्लेटफॉर्म बनाना चाहता था और मैंने एक वेबसाइट भी बनाई थी। अब इस चैनल के जरिए मैं अपनी ऑडियंस से सीधा बात कर सकूंगा। वीडियो साझा करने के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “सिनेमा। कहानियां। अनफिल्टर्ड मूमेंट्स।

हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं जिन्होंने सालों तक आपको हंसाया, रुलाया और सोचने पर मजबूर किया। अब हम आमिर खान टॉकीज के साथ सिनेमा की दुनिया में आपका स्वागत कर रहे हैं। एक ऐसी जगह जहां स्टोरीटेलिंग हकीकत से मिलती है। यह मूवीमेकिंग का जादू देखने के लिए सबसे आगे वाली सीट है। पर्दे के पीछे के दुर्लभ पलों से लेकर हमें आकार देने वाली फिल्मों के बारे में बातचीत करने तक।”

आमिर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। साल 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान थीं। अब आमिर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इसी साल रिलीज होगी। आमिर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे हाल ही 14 मार्च को 60 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया। आमिर की दो शादी हो चुकी हैं और दोनों टूट गईं।

मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर पिता की फोटो के साथ शेयर की यह भावुक पोस्ट

मशहूर टीवी एक्टर मोहित सहगल फिलहाल बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। मोहित ने हाल ही में अपने पिता को खोया है। मोहित ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ये दुखद खबर शेयर की। उन्होंने पिता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट भी अपलोड की। फोटो में मोहित पिता का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। मोहित ने कैप्शन में लिखा, “जो सबसे ज्यादा मायने रखता है, उसे हमेशा संभालकर रखूंगा। अब समय है ठीक होने का और आगे बढ़ने का, आपके प्यार को साथ लेकर। मिस यू, पापा।”

इस पोस्ट पर अदिति मलिक ने कमेंट करते हुए लिखा, “वो हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे।” दलजीत कौर ने लिखा, “मोहित, तुम्हें एक टाइट हग।” बता दें मोहित ने अपने करिअर की शुरुआत टीवी शो 'मिले जब हम तुम' से की थी। इस शो में उन्होंने सनाया ईरानी के साथ काम किया था। मोहित ने 'साथ निभाना साथिया', 'परिचय : नई जिंदगी के सपनों का', 'सरोजिनी : एक नई पहल' और 'नागिन 5' जैसे बड़े शो में भी काम किया।

वे रियलिटी शो 'जोर का झटका : टोटल वाइपआउट' में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुके हैं। मोहित की पर्सनल लाइफ देखें तो उन्होंने सनाया के साथ दिसंबर 2015 में सगाई की और जनवरी 2016 में गोवा में शादी कर ली। शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे।