जानें-रणवीर की फिल्म ‘83’ की पहले वीकेंड पर कमाई, ‘पुष्पा’ और ‘स्पाइडर मैन’ के लिए दर्शकों में क्रेज कायम

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 पिछले साल ही रिलीज हो जाती लेकिन कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से यह टलती गई। अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ है। इसे शुक्रवार (24 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। यूं तो फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी मेकर्स को जितनी उम्मीद थी अब तक उतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं हुआ। माना जा रहा था कि क्रिसमस वीकेंड होने के चलते शानदार रिस्पोंस मिलेगा, लेकिन इसने सामान्य रूप से ही कमाई की है। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को लगभग 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

इसकी तीन दिन की कमाई 46 करोड़ रुपए हो गई है। इसने पहले दिन 12.64 करोड़ तथा दूसरे दिन शनिवार को 16.95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म कपिल देव के नेतृत्व में 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए वनडे विश्व कप के ऐतिहासिक पल पर आधारित है। रणवीर ने हाल ही में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे बॉक्स ऑफिस पर 83 के उम्मीदों से नीचे मिले आंकड़ों से अप्रभावित हैं। वे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी रखते हैं।


पुष्पा द राइज ने दूसरे वीकेंड में की कुल 11.8 करोड़ रुपए की कमाई

पुष्पा द राइज फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में दूसरे शुक्रवार को 2.4 करोड़, शनिवार को 4.1 करोड़ और रविवार को 5.3 करोड़ के साथ कुल 11.8 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने पहले वीकेंड पर भी कुल 12 करोड़ की कमाई की थी जिसमें ओपनिंग के 3.3 करोड़, शनिवार के 3.7 करोड़ और रविवार के 5.5 करोड़ रुपए शामिल थे। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल हिंदी दर्शकों के चहेते स्टार्स बन चुके हैं।

अभी तक पुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 38.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसी के साथ ये फिल्म इस साल सबसे ज़्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। उधर, टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर मैन : नो वे होम' का क्रेज रिलीज से ही देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने 12वें दिन रविवार को 12 करोड़ की कमाई की है। इसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल 43.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।