‘83’ फिल्म का जोश से भरपूर ‘लहरा दो’ और पद्मिनी की आवाज में ‘ये गलियां ये चौबारा’ गाना हुआ रिलीज

एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म '83' लंबे समय से सुर्खियों में है। यह फिल्म भारत की 1983 में पहली वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत पर आधारित है। आज सोमवार को इसका पहला गाना 'लहरा दो' रिलीज हो गया। रणवीर ने सोशल मीडिया पर गाने को शेयर किया है जो कि बेहद जोश से भरा हुआ है। यह जीत के जज्बे और देशभक्ति की भावना को दर्शा रहा है। वीडियो में पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की कड़ी मेहनत देखने को मिल रही है।

गाने को मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। इसके गीतकार कौसर मुनि और संगीतकार प्रीतम हैं। फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है। इसमें रणवीर महान ऑलराउंडर कपिल देव तथा दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं। इसमें पकंज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क और हार्डी संधू जैसे कई सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।


पद्मिनी कोल्हापुरे ने गाने को लेकर शेयर किए अनुभव

धमाका रिकॉर्ड्स के प्रियांक शर्मा ने सोमवार को प्रेम रोग फिल्म से एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे का मशहूर गाना 'ये गलियां ये चौबारा' रिलीज किया है। इस गाने को पद्मिनी ने खुद अपनी भावपूर्ण और सुरीली आवाज में गाया है। प्रेम रोग में यह गाना स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सुरों से सजा था। गाने के बारे में पद्मिनी ने कहा कि इस गाने पर काम करना कुछ ऐसा था कि यह मुझे ओरिजिनल सॉन्ग की शूटिंग की यादों में ले गया। उस उत्साह को फिर से महसूस करके मुझे बहुत खुशी हो रही है और मैं इस प्रतिष्ठित सॉन्ग को रिक्रिएट करने में सक्षम होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत ये गाना प्रियांक शर्मा और पारस मेहता द्वारा निर्मित है। इस गाने में एमी मिसोबाह और अमायरा भाटिया अभिनय कर रहे हैं और इसे धमाका रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

प्रियांक ने कहा कि मैं लेबल शुरू करने से पहले ही इस गाने को रिक्रिएट करना चाहता था। यह मेरी मां के लिए सबसे खास गाना रहा है और इसे रिक्रिएट करने और अपने लेबल पर रिलीज करने का मौका मिलना मेरे लिए विशेष से कहीं अधिक है। सारेगामा को दिल से धन्यवाद, हम आशा करते हैं कि हर कोई इसे उतना ही प्यार देगा, जितना उन्होंने ओरिजिनल को दिया था। इससे पहले धमाका रिकॉर्ड्स ने अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, श्रद्धा कपूर सहित 15 दिग्गज कलाकारों द्वारा अभिनीत अपने गाने 'हम हिंदुस्तानी' के लिए सुर्खियां बटोरीं।