नहीं होगा सर्दियों में बालों को नुकसान, आजमाए देखभाल के ये टिप्स

सर्दियों के इस मौसम में सबसे बड़ी समस्या आती हैं बालों के देखभाल की क्योंकि सर्दियों के दिनों में बालों रूखे होने लगते हैं और इसी के साथ ही कई अन्य समस्याएं भी पनपती है। ऐसे में जिस तरह सर्दियों में त्वचा की देखभाल की जाती हैं, सुई तरह बालों का भी ख्याल रखना जरूरी हो जाता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से सर्दियों में बालों की चमक बनी रहेगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

रूखे और बेजान बालों की देखभाल

रूखे और बेजान बालों के लिए माइल्ड यानि थोड़े लाइट शैंपू बढ़िया रहते है, जिनमें कैमिकल्स का कम से कम इस्तेमाल किया हो। अगर आपके बाल भी रुखे और बेजान हैं तो सर्दियों में इन्हें कम से कम वॉश करें। सर्दियों में वैसे भी गर्मियों के मुकाबले बाल कम गंदे होते हैं। ड्राई बालों के लिए ऑयल और सीरम भी हमेशा लाइट ही यूज करें ताकि हैवी ऑयल आपके बाल चिपके हुए न बना दे।

खुश्क और बिखरे बाल

खुश्क और बिखरे बालों को कभी भी गर्म पानी से न धोएं। बाल चाहे किसी भी प्रकार के हो कोशिश करें उन्हें हल्के गुनगुने या फिर ताजे बहते पानी के साथ ही वॉश करें। गर्म पानी के साथ बाल धोने से ये कमजोर और बेजान होते हैं। खुशक बालों के लिए हमेशा मोटी दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें ताकि बाल और ज्यादा खुशक और बिखरे न बनें।

ऑयली बाल

ऐसे बालों में तेल लगाकर रात भर के लिए न रखें। अगर धोने से एक-डेढ़ घंटे पहले सिर की अच्छी तरह तेल से मालिश कर ली जाए तो यह बालों की कंडिशनिंग के लिए बेहतर रहेगा। इसके लिए प्राकृतिक नारियल तेल का प्रयोग करें। चूंकि इस मौसम में रूसी बहुत होती है, इसलिए जरूरी है कि सिर को अच्छी तरह साफ रखा जाए। हफ्ते में दो बार बालों की डीप क्लीनिंग जरूरी हैं।