सर्दियों में बालों को दे अंदरूनी पोषण, हेयरफॉल की समस्या होगी खत्म

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही बालों की समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। बालों में रूखापन होने के साथ ही झड़ने की समस्या दिखाई देने लगती हैं। ऐसे में बालों को सही पोषण देने की जरूरत होती हैं ताकि उन्हें मजबूती मिले और हेयरफॉल की समस्या ख़त्म हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार की जानकारी लेकर आए हैं जो बालों को अंदरूनी पोषण दे और उन्हें मजबूती प्रदान करें। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में।

विटामिन ए

बालों का झड़ना रोकने के लिए विटामिन ए का सेवन फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि ये बालों के पतले होने की प्रक्रिया को रोकता है। विटामिन ए के स्त्रोत के रूप में गाजर, टमाटर, अंडे और साथ में दूध, डेयरी प्रोडक्ट का सेवन कर सकते हैं।

जिंक

बालों की सेहत सुधारने के लिए खाने में जिंक को शामिल करना भी फायदेमंद हो सकता है। तिल के बीज, अंडा साथ में चने, बादाम, मटर, लोबिया और दहीं जिंक का अच्छा स्त्रोत है। अपने भोजन में इन सब चीजों को शामिल करने से बालों के झड़ने की परेशानी को कम किया जा सकता है।

प्रोटीन की मात्रा

भोजन में प्रोटीन की मात्रा को अधिक रखें। बालों के निर्माण में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। इसीलिए सही खानपान की मदद से प्रोटीन वाली चीजों को खाने में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना चाहिए।

ओमेगा 3 फैटी एसिड

ओमेगा 3 फैटी एसिड वाली चीजों को खाने में जरूर लें। इसको खाने से बालों की चमक और नमी दोनों बढ़ती है। ओमेगा 3 फैटी एसिड वाली चीजों जैसे सोयाबीन, कैनोला ऑयल, फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स जैसी चीजों का सेवन फायदेमंद होगा।