शादी में झलकेगा पार्लर जैसा ग्लो, घर पर बनाएं ये खास फेस पैक

शादियों का सीजन आ चुका है और लड़कियां अपनी शादी के दिन को खास और चमकदार बनाने के लिए पार्लर दौड़ रही हैं। लेकिन अगर आप भी चाहती हैं कि शादी के दिन आपका चेहरा सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे, तो इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं। बस रोजाना एक खास फेस पैक लगाना शुरू करें और देखते ही देखते आपका चेहरा खिल उठेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि शादी के बाद भी यह ग्लो बरकरार रहेगा और आपका पति आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।

पार्लर जैसा ग्लो लाने के लिए बनाएं ये फेस पैक

अगर आप चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो चाहती हैं, तो इस पाउडर को बनाकर रखें और इसे रोजाना फेस पैक के रूप में चेहरे से लेकर शरीर तक लगाएं।

फेस पैक बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत होगी:

दो चम्मच छिली हुई मसूर की दाल
संतरे का छिलका (गर्म करके सूखा हुआ)
चावल
अलसी
केसर के रेशे
एक चम्मच बेसन
मुलेठी पाउडर
हल्दी
चीनी

फेस पैक बनाने की विधि:

- सबसे पहले संतरे का छिलका गर्म कर लें ताकि वह सूख जाए।
- फिर दाल, चावल और अलसी को हल्का सा रोस्ट कर लें।
- ग्राइंडर जार में संतरे का छिलका, दाल, चावल, अलसी, केसर के रेशे, बेसन, मुलेठी पाउडर, हल्दी और चीनी डालकर अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें।
- इस पाउडर को एक एयर-टाइट डिब्बे में रख लें ताकि यह लंबे समय तक सुरक्षित रहे।

कैसे लगाएं ग्लोइंग फेस पैक:

- इस फेस पैक को लगाने के लिए एक बाउल में पाउडर निकालें।
- फिर इसमें कच्चा दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर लगाकर सूखने दें।
- जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे छुड़ाएं और पानी से साफ कर लें।

फायदे:

रोजाना इस फेस पैक को लगाने से न सिर्फ स्किन के दाग-धब्बे साफ होते हैं, बल्कि मुलेठी के कारण स्किन टाइट होती है। मसूर की दाल त्वचा को चमकदार और गोरा बनाती है, जबकि चावल से त्वचा को ग्लास जैसी चमक मिलती है। 20-25 दिन तक इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा निखर उठेगा और शादी के दिन आप सबसे सुंदर नजर आएंगी।