नेल्स को सुन्दर और आकर्षक बनाने के ब्यूटी टिप्स

हाथो की शोभा नाख़ून बढ़ाते है। वही सुंदर हो तो आपके हाथ को सभी को आकर्षित करते है। नाखुनो को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए आजकल नेल्स आर्ट का ट्रेंड चल रहा है। नेल आर्ट में आप मनचाहे अलग-अलग नेल कलर्स का प्रयोग कर सकती हैं, और मनचाही डिजाइन्स को नाखूनों पर उकेर सकती हैं। इसे ड्रेस और आभूषण से भी मेच कर इसका आकर्षण और भी बढ़ा सकती हैं।तो आइये जानते है इनके बारे में...

* नेल आर्ट के करने से पहले नाखुनो को साफ़ कर ले। इसके बाद नाखूनों को नींबू और मीठा सोडा वाले गुनगुने पानी में डालकर रखें और कुछ देर रखने के बाद उन्हें कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।

* इसके बाद नाखूनों को फाइलर की सहायता से मनचाहा आकार दें, ताकि वे कुतरे हुए और बेतरतीब नजर न आएं। चाहें तो नाखूनों को गोल, अंडाकार, चौकोर शेप दे।

* अब नाखुनो पर बेसकोट लगाये। इससे नाखुनो का पीलापन दूर होगा और इसके बाद दूसरा कोट लगाओ। इसके सूखने पर किसी भी अन्य मैचिंग नेल कलर से मनचाही डिजाइन बनाएं।

* घर पर ब्रश की मदद से डिजाईन दे या फिर बाज़ार से नेल्स आर्ट के टूल्स का प्रयोग भी कर सकती है। * इसके बाद स्टोंस का उपयोग कर सकती है। डिजाईन पूरी होने के बाद शाइनर का प्रयोग करे और नाखुनो को चमक दे।