आपके रूप को संवारने में बालों का बहुत योगदान होता हैं। ऐसे में बालों की साफ़-सफाई और देखभाल बहुत जरूरी होती हैं नहीं तो बालों से जुड़ी कई समस्याएँ पनपने लगती हैं। जी हाँ, बालों की सही देखभाल नहीं की जाए तो इनमें रूखापन, खुजली, टूटने जैसी कई समस्याएँ होने लगती हैं। इसके लिए महिलाऐं बाजार में उपलब्ध कई शैम्पू का सहारा लेती है ताकि बालों की सुंदरता बनी रह सकें। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें शैम्पू के साथ इस्तेमाल करने से बालों का अच्छे से ख्याल रखा जा सकता हैं और इनसे जुड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं।
गहराई से सफाई
शैंपू केवल बालों की ऊपरी तौर पर सफाई करता है। लेकिन बालों की गहराई से सफाई के लिए इसमें चीनी मिलाकर शैंपू को हेयर स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बालों की गहराई से सफाई तो होगी ही साथ ही बाल शाइनी और चमकदार भी बनेंगे।
बालों में शाइन के लिए
शैंपू के बाद बालों में शाइन लाने के लिए ऐलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें, इससे आपके बाल चमकदार बनने के साथ-साथ मुलायम भी बनेंगे,साथ ही बालों में डैंड्रफ की परेशानी भी दुर होगी।
बालों से बदबू दूर करने के लिए
गर्मियों में पसीने के कारण अक्सर बालों में से बदबू आने लगती है। ऐसे में शैंपू में 2 बड़े चम्मच रोज वॉटर मिलाकर लगाने से बालों में से स्मैल की प्रॉब्लम दूर हो जाती है। इससे आपके बाल स्मूद एंड शाइनी भी बनते हैं।
डैंड्रफ से परेशान
सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को बालों में डैंड्रफ की वजह से होती है। ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए शैंपू में 2 बड़े चम्मच नींबू के रस के मिलाकर सिर में लगाएं। शैंपू को लगभग बालों में 3 से 4 मिनट के लिए लगा रहने दें। ऐसा करने से बालों में खुजली, डैंड्रफ और फंगस से छुटकारा मिलेगा।
झड़ते बाल
जो महिलाएं झड़ते बालों से परेशान हैं उन्हें शैंपू में 2 बड़े चम्मच आंवला के रस के मिलाकर बालों को धोना चाहिए। इससे बाल मजबूत बनेंगे साथ ही बालों की लंबाई में भी बढ़ौतरी होगी। जिन औरतों के बाल पतले या कमजोर हैं उन्हें हफ्ते में ऐसा 2 बार अवश्य करना चाहिए।