मॉनसून के इस मौसम में महिलाओं को सबसे ज्यादा अपने बालों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि चिपचिपी गर्मी और नमी के चलते इनकी जड़ें कमजोर होने लगती हैं और रूखापन दिखने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि बालों की सही देखभाल की जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए हेयर स्पा के कुछ घरेलू तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको चमकदार और मजबूत बाल मिलेंगे। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।
केले का पेस्ट
अपने बालों की लंबाई के अनुसार केले लेकर उसका पेस्ट बना लें। अब इसमें एक अंडा और कुछ बूंदे जैतून के तेल की डालें और अच्छे से मिक्स करें। बालों पर लगाने के बाद छोड़ दें। जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं तो किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। चाय की पत्ती का पैक
एक चम्मच चाय की पत्ती को एक बड़े चम्मच तेल में डालकर गर्म करें। एक बार जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो छन्नी से छानकर चाय की पत्ती को अलग कर दें। अब इसमें चुकंदर का पेस्ट मिलाकर पूरे बालों में लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट बाद बालों को सामान्य पानी से धो दें।मेथी का पेस्ट
मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन मेथी को पीस कर इसका पेस्ट बना लें और इसमें दही और शहद को मिला लें। बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर शैंपू से बालों को धो दें।