चेहरे की खूबसूरती में निखार पाने के लिए अपनी त्वचा के अनुसार चुने फैशियल

अक्सर बारिश के मौसम में चेहरे की त्वचा में नमी होने के साथ-साथ चिपचिपापन आने लग जाता है जो मुंहासो और धब्बो की समस्या का कारण बनता है। इस मौसम में सभी को अपनी त्वचा का ख्याल रखने की जररूत होती है, खासतौर पर महिलाओ को क्यूंकि उन्हें ये पता ही नही होता है की उनकी त्वचा किस प्रकार की है। जिसकी वजह से वह अपनी त्वचा पर ध्यान नही दे पाती है और उनके चेहरे की त्वचा की रंगत खोने लगती है। आज हम आपको बतायेंगे की अपनी त्वचा को पहचानकर उसकी देखभाल किस प्रकार रख सकती है।महिलाओं के लिए उनके चेहरे की त्वचा बहुत ही अमूल्य होती है क्यूंकि इससे ही उसकी पहचान होती है, तो आइये जानते है इस बारे में.....

* सेंसिटिव त्‍वचा


सेंसिटिव स्किन के लिए एलोवेरा फैस सबसे अच्छा होता है। इसका पैक बनाने के लिए एलोवेरा जैल, खीरा, गुलाबजल और दही को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। बारिश के मौसम में इसका इस्तेमाल आपकी चेहरे से सम्बन्धित समस्या को दूर कर देगा।

* नॉर्मल स्‍किन

इसके लिए 1/4 सेब और केले को पीस लें। अब इसमें 1/4 ओट्स, बादाम पाउडर, 1 चम्मच शहद और 3 चम्मच दूध मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट से चेहरे और गर्दन की मसाज करें और फिर 10 मिनट दूध से धो लें। उसके बाद चेहरे पर गुलाबजल छिड़क लें।

* ऑयली स्‍किन


ऑयली स्किन के लिए पपीते के पल्प और शहद को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। इससे आपकी ऑयली स्किन की परेशानी भी दूर होगी और इससे त्‍वचा ज्‍यादा मुलायम भी बनी रहेगी।

*ड्राई स्किन
इस तरह की त्‍वचा परआनर का फेस पैक लगना चाहिए। इसके लिए 2 चम्मच अनारदाना और 2 चम्मच शहद और थोड़ा-सा छाछ मिलाएं। इसके बाद इसे कुछ मिनटों के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर इसे ठंडे पानी से साफ करेगा।