गुणों की खान है हल्दी, इन 7 तरीकों से इस्तेमाल कर दूर करें त्वचा की परेशानियां

भारतीय भोजन के साथ ही हल्दी का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी आपकी स्किन से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करने में मददगार साबित होती हैं। जी हां, रूप को निखारने और त्वचा संबंधी कई दिक्कतों को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए हल्दी के इस्तेमाल से जुड़े कुछ तरीके लेकर आए हैं जिन्हें अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से उपयोग में लिया जा सकता हैं। भारतीय स्किन टोन के लिए हल्दी सबसे गुणकारी, सस्ता और घरेलू उपाय है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

हल्दी और चंदन

आप हल्दी को गुलाबजल, चंदन पाउडर और शहद के साथ मिक्स करके लगाएंगी तो आपके चेहरे पर ऐक्ने की समस्या नहीं होगी। यदि आपकी स्किन पर नींबू का रस सूट करता है तो आप इस फेस पैक को बनाते समय 3 से 4 बूंद नींबू का रस भी मिक्स कर लें। ऐक्ने की छुट्टी हो जाएगी आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।

हल्दी और ऑलिव ऑयल

अगर आपके चेहरे की त्वचा रूखी और बेजान हो रही है तो आप एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। बीस मिनट तक इसको लगा रहने दें फिर फिर दो मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे पर मौजूद मुंहासे और फुंसी से भी निजात मिल जाएगी।

हल्दी और दही

चेहरे पर कई वजह से निशान और दाग बन जाते हैं। कभी पिंपल और ऐक्ने के कारण तो कभी किसी चोट का निशान। इन सभी तरह के निशानों को पूरी तरह गायब करने की क्षमता हल्दी में होती है। त्वचा के निशान हटाने वाला फेस पैक बनाने के लिए आप हल्दी को ताजी दही और बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। जब पैक सूख जाए तो ताजे पानी से चेहरा धो लें। गर्मी में फेसवॉश के लिए आप हल्का गुनगुना पानी भी यूज कर सकती हैं।

हल्दी और दूध

त्वचा पर उम्र का असर हावी होने लगा है तब भी आप हल्दी के जरिए खुद को जवां बनाए रख सकती हैं। इसके लिए आपको 3 चम्मच दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी को मिक्स कर लें। अब इस दूध को त्वचा पर लगाकर तब तक हल्की-हल्की मसाज करें, जब तक कि त्वचा इस दूध को सोख ना ले। फिर 10 मिनट लगा छोड़कर हल्के गुनगुने पानी से धोकर अपना चेहरा साफ कर लें।

हल्दी और चावल का आटा

आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो इन्हें हटाने के लिए हल्दी को चावल का आटा, टमाटर का रस और कच्चे दूध के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे 20 से 25 मिनट के लिए पूरे चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से त्वचा को साफ कर लें।

हल्दी और शहद

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप दो बड़े चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिक्स कर लें। फिर इसमें चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर भी मिला लें। अब तीनों चीजों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। बीस मिनट तक इसको लगा रहने दें। फिर सादे पानी से साफ़ कर लें।

हल्दी और गुलाबजल

त्वचा पर गोरापन बढ़ाने के लिए आप हल्दी को गुलाबजल के साथ मिक्स करके लगाएं। यह बहुत तेजी से त्वचा पर असर दिखाता है और सिर्फ 7 दिनों के अंदर आपकी स्किन एक टोन गोरी हो जाती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन आधा चम्मच हल्दी और 3 चम्मच गुलाबजल लेकर पेस्ट बनाएं। इस स्मूद पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं और फिर ताजे पानी या हल्के गुनगुने पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें।