आपको पता होनी चाहिए हेयर मास्क से जुड़ी ये जानकारी, सही से उठा पाएंगे इसका फायदा

बाल किसी भी महिला की पर्सनैलिटी का एक अहम् हिस्सा होते हैं। आपका न्यू हेयरकट लुक को पूरी तरह से बदलने में मदद कर सकता हैं। लेकिन आज के समय में खूबसूरत बालों की चाहत इतनी आसानी से पूरी नहीं होती। आज की तनावपूर्ण लाइफस्टाइल और गलत खानपान का असर सिर्फ आपके स्वास्थ्य पर ही पड़ता, बल्कि इससे आपके बाल भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में बालों को हेल्दी बनाने के लिए उनकी अतिरिक्त केयर करने की जरूरत होती है। बालों की देखभाल के लिए हेयर मास्क काफी अच्छा माना जाता है। बालों में इसे लगाने से ग्रोथ अच्छी रहती है। लेकिन इसका फायदा पूरा मिल सकें उसके लिए जरूरी हैं कि हेयर मास्क से जुड़ी यहां बताई जा रही जानकारी आपको पता होनी चाहिए।

सही हेयर मास्क का करें चुनाव

किसी भी अन्य स्किन व हेयर प्रॉडक्ट की तरह यह जरूरी है कि आप हेयर मास्क भी सही तरह से चुनें। जिस तरह आपकी स्किन अलग होती है, ठीक उसी तरह हेयर टाइप व हेयर कंसर्न भी अलग होता है और इसलिए हेयर मास्क को चुनते समय आपको अपने हेयर टाइप व हेयर कंसर्न पर ध्यान देना चाहिए। चाहे आप मार्केट से हेयर मास्क लाएं या फिर घर पर हेयर मास्क बनाएं, उन्हीं इंग्रीडिएंट्स को सलेक्ट करें, जो आपके हेयर कंसर्न से संबंधित हो। हेयर टाइप व कंसर्न के अनुसार, मास्क ना चुनने से आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा।

हेड वॉश के बाद ही करें हेयर मास्क अप्लाई

यह हेयर मास्क का सबसे पहला और सबसे जरूरी नियम है। अमूमन हम सभी बालों में ऐसे ही हेयर मास्क अप्लाई करते हैं, हालांकि यह तरीका बेहद गलत है। गंदे बालों में कभी भी हेयर मास्क अप्लाई नहीं करना चाहिए। दरअसल, गंदी स्कैल्प में हेयर मास्क अप्लाई करने से पोषण आपके स्कैल्प के नीचे गहराई तक नहीं जा पाता। इसके अलावा गंदगी, धूल-मिट्टी और सीबम आपके हेयर मास्क के साथ मिक्स हो जाती है, जिसके कारण आपको इचिंग हो सकती है। साथ ही आपको इस तरह बेस्ट रिजल्ट भी नहीं मिलेगा। इसलिए हमेशा सबसे पहले हेड वॉश करें और उसके बाद ही बालों में हेयर मास्क अप्लाई करें।

लंबे समय तक बालों में न लगा रहने दें

हेयर मास्क लगाने के बाद इसे 15 से 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। एक टॉवेल को गर्म पानी में डुबोएं और हल्का-सा निचोड़ कर मास्क लगाने के बाद बालों पर लपेट दें। हालांकि अब तक इस बात का कोई सबूत तो नहीं मिला है कि हेयर मास्क को बालों पर लंबे समय तक या रातभर लगा रहने देने से बालों को नुक़सान पहुंचता है, लेकिन इससे अपका स्कैल्प भारी और तैलीय हो सकता है। और इसे लंबे समय तक लगा रहने देने के कोई बेहतर नतीजे भी तो नहीं दिखाई दिए हैं इसलिए अच्छा होगा कि आप मास्क के पैकेट पर लिखे निर्देश का पालन करें और उसमें जितना समय बताया गया है, उतने ही समय के लिए मास्क को बालों पर लगाएं।

लंबे समय तक बालों में न लगा रहने दें

हेयर मास्क लगाने के बाद इसे 15 से 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। एक टॉवेल को गर्म पानी में डुबोएं और हल्का-सा निचोड़ कर मास्क लगाने के बाद बालों पर लपेट दें। हालांकि अब तक इस बात का कोई सबूत तो नहीं मिला है कि हेयर मास्क को बालों पर लंबे समय तक या रातभर लगा रहने देने से बालों को नुक़सान पहुंचता है, लेकिन इससे अपका स्कैल्प भारी और तैलीय हो सकता है। और इसे लंबे समय तक लगा रहने देने के कोई बेहतर नतीजे भी तो नहीं दिखाई दिए हैं इसलिए अच्छा होगा कि आप मास्क के पैकेट पर लिखे निर्देश का पालन करें और उसमें जितना समय बताया गया है, उतने ही समय के लिए मास्क को बालों पर लगाएं।

कितनी बार लगाए सप्ताह में हेयर मास्क

इसका उत्तर भी हर हेयर टाइप के लिए एक जैसा नहीं हो सकता है। यूं तो अधिकांश हेयर मास्क सप्ताह में एक बार उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, लेकिन फिर भी आपके बाल व उसकी जरूरतों के आधार पर आप हेयर मास्क को यूज कर सकती हैं। मसलन, बहुत अधिक शुष्क और डैमेज्ड हेयर वाले लोगों को सप्ताह में दो या तीन बार हाइड्रेटिंग हेयर मास्क का उपयोग करना चाहिए, जबकि तैलीय बालों वाले लोग सप्ताह में एक बार ही हेयर मास्क को यूज करें। ठीक इसी तरह, अगर आपके बाल बहुत सीधे हैं, तो आपको हफ्ते में दो बार से ज्यादा हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हालांकि, घुंघराले बालों को इसका बार-बार इस्तेमाल करने से फायदा होगा।

जरूरत से ज्यादा मात्रा में ना लगाए

बालों में जरूरत से ज्यादा मात्रा में हेयर मास्क ना लगाएं। आमतौर पर महिलाएं सोचती हैं कि वह जितना अधिक कॉस्मेटिक लगाएंगी, उन्हें उतना ही बेस्ट रिजल्ट मिलेगा। हालांकि यह तरीका बिल्कुल है। दरअसल, बाल उतने ही प्रॉडक्ट को अब्जार्ब करेंगे, जितना वास्तव में उन्हें जरूरत है और बाकी प्रॉडक्ट बालों में लगा तो होगा, लेकिन वास्तव में वह वेस्ट ही होगा। इसलिए बालों की लेंथ की जरूरत के अनुसार ही हेयर मास्क को लगाएं।

हेयर मास्क लगाने का सही तरीका

हेयर मास्क को सही तरह से लगाना बेहद ही आवश्यक है और इस दौरान आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने हेयर को वॉश कर लें ताकि स्कैल्प व हेयर पर जमा गंदगी दूर हो जाए और आपके बालों में हेयर मास्क के पोषक तत्व अच्छी तरह अब्जार्ब हो सकें। हेयर मास्क लगाते समय आपको अपने बालों के सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हिस्सों पर भी ध्यान देना चाहिए, जो आमतौर पर एंड्स वाले होते हैं। सबसे पहले अपने बालों के सेक्शन करते जाएं और उंगलियों या ब्रश की मदद से हेयर मास्क को बालों में लगाएं। एक बार जब आप पूरे बालों में हेयर मास्क लगा लें तो उसे अपने बालों में समान रूप से फैलाने के लिए, चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। अब आप बालों को एक शॉवर कैप की मदद से कवर कर लें ताकि वह नीचे गिरे नहीं। आधे से एक घंटा इंतजार करने के बाद आप बालों को वॉश कर लें।