इन घरेलू उपायों से करें बालों को स्ट्रेट, बचेगा पार्लर का महंगा खर्चा

बालों की स्टाइल को लेकर हर महिला की अपनी चॉइस होती हैं, किसी को घुंघराले बाल पसंद होते हैं तो किसी को स्ट्रेट। पिछले कुछ समय से बालों में स्ट्रेटनिंग करने का ट्रेंड बढ़ गया है। स्ट्रेट बाल हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं। जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचते हैं, उतना ही वेस्टर्न वियर के साथ भी। ऐसे में महिलाएं अपने घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के लिए पार्लर का महंगा खर्चा करते हुए महंगे-महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं जिसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बिना बालों को नुकसान पहुचाएं घर पर ही बालों को स्ट्रेट किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

जैतून का तेल

जैतून के तेल के इस्तेमाल से बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में आप जैतून के तेल से बालों की जड़ों की मालिश करें। इसके बाद अपने बालों को ठंडे और साफ पानी से माइल्ड शैंपू के माध्यम से धोएं। ऐसा करने से सीधे हो सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी त्वचा और बालों के लिए एक बेहतरीन पैक है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाएं। अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पैक को अपने बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं। उसके बाद बड़े वाले कंधे से बालों की कंघी करें और 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें। धोने के बाद इस पर दूध का स्प्रे करें। 15 मिनट के बाद फिर से धो लें। यह प्रक्रिया दो-तीन बार करने के बाद ही आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा।

अंडा

अंडे के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में बता दें कि आप अपने बालों पर अंडा लगाकर कंघी करें। तकरीबन 1 घंटे बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से बाल लंबे और घने नजर आएंगे।

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क को अच्छी तरह से मिक्स कर 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। उसके बाद इसे बालों पर मास्क की तरह लगाकर 20 से 25 मिनट तक रहने दें। फिर शैंपू से धो लें। इस मास्क से आप पाएंगे चमकदार और स्ट्रेट हेयर।

अरंडी का तेल

अरंडी के तेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में आप एक स्प्रे बोतल में अरंडी का तेल और पानी को मिलाएं और बने मिश्रण को बालों पर स्प्रे करें। इससे बाल सीधे नजर आएंगे।

केला और पपीता

केला और पपीता का मिश्रण आपके बालों को नरिश और कंडीशन करता है। केला में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इन दोनों के मिश्रण से आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है। ऐसे में आप जड़ों में एलोवेरा जेल को लगाएं। और बने मिश्रण को थोड़े देर लगा छोड़ दें। अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से घुंघराले बालो की समस्या दूर होगी।

दूध और शहद

दूध में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। वहीं शहद बालों में नमी को लॉक करता है, जिससे फ्रिजी बालों की समस्या कम होती है। अगर आप नेचुरली बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो इन दो चीजों का इस्तेमाल करें।