च्युइंगम अर्थात बबलगम चबाना कई लोगों की पसंद होती हैं। इससे आपके मुंह से आने वाली दुर्गंध दूर होती हैं और इसी के साथ ही यह चेहरे के लिए अच्छी एक्स्सरसाइज भी है। लेकिन कई बार देखने को मिलता हैं कि कुछ लोगों के बालों में च्युइंगम चिपक जाती हैं जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। सुंदर, लम्बे और घने बाल की चाहत पर च्युइंगम पानी फेर सकती हैं। इसे बालों से दूर करना आसान काम नहीं होता हैं और कई बार तो बाल कटवाने की नौबत भी आ जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालों में चिपकी च्युइंगम को हटाने में आपकी मदद करेंगे और बाल कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
जैतून का तेल
जैतून के तेल को अपनी उँगलियों की मदद से च्युइंगम पर अच्छे से लगाएं, इससे गम कड़क हो जाती है और उसकी चिपचिपाहट घट जाती है। कम से कम जैतून के तेल को 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें और उसके बाद खुले दांतों वाली कंघी चलाकर च्युइंगम को निकाल लें।
गर्म पानी
आप चाहे तो गर्म पानी से भी चिपकी हुई बबलगम को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए जहां च्यूइंग गम चिपकी हुई है, वहां गुनगुने पानी को धीरे-धीरे डालें। इस नुस्खे की मदद से वह सख्त हो जाएगी और उसे निकालना आसान होगा।
विनेगर
यह च्वूइंग गम को हटाने का सबसे आसान व प्रभावी उपाय है। बस इसे अप्लाई करने से पहले सिरके को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। अब जिस जगह पर च्वूइंग गम चिपकी हुई है, आप वहां पर सफेद सिरका डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप टूथब्रश से धीरे से रगड़ें। च्वूइंग गम आसानी से निकल जाएगी।
बर्फ
बर्फ की मदद से भी आप बबलगम को बालों से अलग कर सकते हैं। इसके लिए आप बर्फ को बबलगम के ऊपर लगाएं। कुछ मिनट तक बर्फ को उसी जगह पर रखे रहने दें। बर्फ की मदद से बबलगम फ्रीज़ होकर सख्त हो जाएगी और आसानी से निकल जाएगी।
हेयर ड्रायर
आप हेयर ड्रायर की मदद से च्यूइंगम को अपने बालों और कपड़ों से निकाल सकते हैं, लेकिन हेयर ड्रायर का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें की गर्म हवा के कारण आपके बाल जल ना जाएं, अपने कपड़ों पर च्यूइंगम लगी जगह पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। गर्म हवा के कारण च्यूइंगम की पकड़ बालों से ढीली हो जाएगी और यह आसानी से निकल जाएगी।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट में मौजूद सोडियम कार्बोनेट च्युइंगम की चिपकने की शक्ति को कम कर देता है और उसे बालों से निकालने में मदद करता है। अपने किसी पुराने ब्रश की सहायता से टूथपेस्ट को बबल गम पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों में कंघी चलाएं, बहुत आसानी से च्युइंगम बाहर निकल जायेगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा के फायदे तो कई हैं पर बालों से बबलगम निकालने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। आपको एक गिलास में 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा मिलाना है और उसे बबलगम के ऊपर लगाना है, आप प्रोसेस को बबलगम के निकालने तक 3 से 4 बार रिपीट कर सकते हैं।
वैसलीन
वैसलीन में लानौलिन अल्कोहल और ग्लिसरीन होता है जो बबल गम को कड़क करके उसकी चिपकने की शक्ति को कम कर देता है। आप रुई की मदद से च्युइंगम वाले स्थान पर वैसलीन लगाएं और कुछ देर बाद उँगलियों से खींचकर गम को बाहर निकाल लें।
पीनट बटर
यह च्वूइंग गम को हटाने का एक पुराना उपाय है और हमेशा से ही काम आता है। अगर आपके बालों में च्वूइंग गम लग गई है तो आप अपने हाथों में थोड़ा सा पीनट बटर लें और उसे बालों पर लगाकर हल्का सा मसाज करें। इसके बाद पानी की मदद से बालों को धोएं। च्वूइंग गम बिना किसी परेशानी के बालों से निकल जाएगी और यकीन मानिए इसके बाद आपको कभी भी च्वूइंग गम के कारण बाल कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।