जब भी कभी चेहरे के सुंदरता की बात आती हैं तो मेकअप का जिक्र जरूर होता हैं जो आपके लुक को आकर्षक बनाने का कम करता हैं। मेकअप के दौरान कई चीजों का इस्तेमाल होता हैं जिनमें से एक हैं हाइलाइटर जो मेकअप को फिनिशिंग लुक देने का काम करता हैं। मेकअप करते हुए हाईलाइटर का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर एक ग्लो आ जाता है। हाइलाइटर लगाना भी इतना आसान काम नहीं है जितना लगता है। कई बार हाइलाइटर लगाने के बाद भी मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में आपको हाइलाइटर चुनते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना होगा। अलग−अलग स्किन टोन पर डिफरेंट कलर्स अच्छे लगते हैं। आइये जानते हैं खूबसूरत मेकअप लुक के लिए स्किन टोन के अनुसार कौनसा हाइलाइटर लगाना चाहिए।
फेयर स्किन के लिए हाइलाइटअगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो इसके लिए आपको इरिडेसेन्ट शेड के हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें पीच, पर्ल, सिल्वर और शैम्पेन कलर्स शामिल है। इसके अलावा पिंक टोन फेयर स्किन टोन के लिए बेहतरीन शेड है। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लुक और निखर कर आए तो इसके लिए आपको पिंक टोन वाले हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलााव आपको ब्रॉन्ज और कॉपर जैसे डार्क कलर्स के हाइलाइटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लाउड और फेक लग सकता है।
मीडियम स्किन टोन के लिए हाइलाइटर मीडियम स्किन टोन वाली महिलाओं को हमेशा वार्म शेड के हाईलाइटर को ही अपने मेकअप का हिस्सा बनाना चाहिए। मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार आपको ऐसे हाईलाइटर को चुनना चाहिए, जिसमें पीच या गोल्ड अंडरटोन हो। इस तरह की स्किन टोन की महिलाओं पर वार्म गोल्डन शेड काफी अच्छा लगता है। मीडियम स्किन टोन की महिलाओं को पिंक हाईलाइटर शेड से दूर रहना चाहिए।
डार्क स्किन टोन के लिए हाइलाइटर
इट का इस्तेमाल कर सकते हैं। डार्क स्किन टोन पर ब्रान्ज के साथ पीच शेड मिलाएं। डार्क स्किन टोन की महिलाओं को सिल्वर शेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
हाइलाइटर का इस्तेमाल करने की वजहहाइलाइटर्स लाइट-रिफलेक्टिंग प्रोडक्ट होते हैं। हाइलाइटर लिक्विड, क्रीम और पाउडर फॉर्म में आते हैं। हाइलाइटर का इस्तेमाल करने की वजह यह है कि इससे आपके चेहरे की रंगत निखरती है और यह आपकी स्किन को ब्राइट बनाना है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी चीकबोन्स अलग से दिखती है।
हाइलाइटर इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान
- इस बात का खास ध्यान रखें कि आप हाइलाइटर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल नहीं करते हैं। हाइलाइटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका लुक खराब हो सकता है।
- इसके साथ ही आप लिक्विड हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप क्वांटिटी का ध्यान रख पाएंगे।
- आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए।
- अगर हाइलाइटर फेस में अच्छे से ब्लेंड नहीं होता है तो इसकी जगह लिक्विड हाइलाइट का ही उपयोग करें।
हाइलाइटर का इस्तेमाल केवल फेस के उसी एरिया में करें, जिसे आपको हाइलाइट करना है।