पाना चाहती हैं दीपिका पादुकोण जैसे खूबसूरत बाल, इस तरह करें इनका रखरखाव

हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' रिलीज हुई हैं और इसके लिए वे कई जगह प्रमोशन करती हुई दिखाई दी। प्रमोशन के दौरान उनकी सुंदरता तो सभी को पसंद आई। लेकिन इसी के साथ ही उनके खूबसूरत बालों ने भी सभी की निगाहें अपनी ओर खिंची। ऐसे में सभी लड़कियों की चाहत होती हैं कि उनके बाल भी दीपिका पादुकोण जैसे खूबसूरत हो और वे भी आकर्षक दिखे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने बालों का अच्छे से रखरखाव कर पाएंगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

शैंपू के बारे में करें विचार

अगर आप घने मजबूत बाल चाहती हैं, तो आपको अपने शैम्पू के बारे में विचार करें। अधिकांश शैंपू सल्फेट्स के साथ तैयार किए जाते हैं, जिससे फोम बनता है। लेकिन यह केमिकल कई बार बालों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे वह गल कर सूख जाते हैं। इसके बजाय सल्फेट-मुक्त शैंपू इस्तेमाल करें जो नुकसान को कम करेगा और बालों की जड़ों को मजबूत करेगा।

वॉल्यूम उत्पाद का करें इस्तेमाल

बालों की देखरेख करने के लिए शैंपू और कंडीशनर के अलावा भी कई उत्पाद बाजार में आ चुके हैं। आप अपने बाल के तेल को कम करने और उन्हें वेवी बनाने के लिए (ड्राई) सूखे शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त वॉल्यूम mousse का इस्तेमाल इससे आपके कम बालों को वॉल्यूम मिलेगा और वो घने दिखेंगे।

स्ट्रेटनर की जगह कर्लर

पतले बालों को स्ट्रेट करने से बाल अधिक पतले दिखेंगे इसलिए बेहतर के कर्लर का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों में बाउंस और वॉल्यूम आएगा और बाल घने दिखेंगे। बालों पर कोई भी गर्म चीज इस्तेमाल करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें।

हेयरकट

अगर आप बाल कटवाने की सोच रही हैं तो ट्रिम कराने के बजाय लेयर्ड कटाई कराएं। लेयर से बालों के वॉल्यूम नजर आते हैं और इस हेयरकट के बाद और बाकी उत्पादों का इस्तेमाल करके बालों को खूबसूरत बना सकती हैं।

पार्टिंग

बालों में बीच से पार्टिंग करना पसंद है तो कम बाल वालों को दिक्कत हो सकती है। जिनके सिर पर पहले से कम बाल हैं, अगर वे बालों को बीच से पार्टिंग करते हैं तो बाल कम और स्कैल्प अधिक नजर आता है। बेहतर होगा की पार्टिंग करते वक्त ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें।