गर्मियों के इन दिनों में धूल-मिट्टी और पसीने की वजह से चेहरा मुरझाने लगता है और इसकी चमक खोने लगती हैं। ऐसे में चहरे को जरूरत होती हैं हाइड्रेट करने की ताकि यह चमकदार और तरोताजा बना रहे। ऐसे में आपकी मदद कर सजता हैं टोनर जिसका इस्तेमाल कर त्वचा को गर्मी और टैन से बचाने के लिए किया जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गुलाब की पंखुड़ियों से बना खास टोनर लेकर आए हैं जो चेहरे को ताजगी प्रदान करेगा। तो आइये जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में।
- ताजी गुलाब की पंखुड़ियां या फिर सूखे गुलाब की पंखुड़ियां ले लें।
- 1 कप डिस्टिल्ड पानी ले लें।
- अब ताज़ा गुलाब से मिस्ट बनाने के लिए, बस 15 मिनट के लिए गुलाब की पंखुड़ियों और पानी को एक छोटे से पैन में उबालें।- जब तक कि पंखुड़ियों से पानी गाढ़ा न हो जाएं उबालते रहें।
- मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें, फिर इसे स्प्रिजर में डालें।