इस तरह बनाए घर पर ही यह लोशन, रूखी त्वचा बनेगी मुलायम

मौसम में बदलाव दिखने लगा हैं जो कि सेहत के साथ शरीर की त्वचा पर भी असर डालता हैं। जी हां, मौसम में ठंडक आपकी त्वचा पर असर डालते हुए इसे रूखा बनाती हैं। ऐसे में आपको अपनी त्वचा की अच्छे से सार-संभाल करने की जरूरत होती हैं। आप चाहे तो बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स आजमा सकती हैं लेकिन उनमें पाए जाने वाला केमिकल आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही लोशन बनाने का तरीका लेकर आए हैं जो बिना साइड इफैक्ट आपकी रूखी त्वचा को मुलायम बनाने का काम करेगा। इसकी मदद से शुष्क त्वचा और पैच कम होने लगते हैं और यह स्किन को मॉइश्चराइज करता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- ग्लिसरीन 1 चम्मच
- बादाम तेल 1 चम्मच
- नारियल तेल 1 चम्मच
- गुलाब जल 2 चम्मच

लोशन बनाए इस तरह
सबसे पहले 1 चम्मच बादाम व नारियल तेल को गर्म कर लें। फिर इसे ठंडा करें और इसमें ग्लिसरीन व गुलाबजल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। आपकी ग्लिसरीन लोशन तैयार है। इसे रोजाना 2 बार इस्तेमाल करें। रात को सोने से पहले एक बार जरूर लगाएं।