गर्मियों के मौसम में अक्सर देखा जाता हैं कि चहरे कि सही देखभाल करने के बाद भी टैनिंग की समस्या खड़ी हो जाती हैं। मुंह को तो ढंक लुइया जाता हैं लेकिन हाथ-पैरों में टैनिंग की समस्या भद्दा दिखाई देने लगती हैं। ऐसे में इस समस्या से आपको छुटकारा दिलाएंगे कुछ घरेलू नुस्खे जो पुराने समय से आजमाए जा रहे हैं और सभी को इनपर विश्वास हैं। तो चलिए जानें क्या है वो नुस्खे जो स्किन टैनिंग को खत्म करने में मदद करेंगे।
कॉफी
इसके लिए एक चम्मच कॉफी को चीनी के साथ मिला लें। अब इसमें नारियल का तेल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद हल्के हाथों से मसाज करके ठंडे पानी से धो दें। कुछ ही दिनों में त्वचा के ऊपर धूप के वजह से हुई टैनिंग खत्म होने लगेगी। नींबू और शहद
त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए सबसे बढ़िया उपाय नींबू है। नींबू में मौजूद तत्व नेचुरल ब्लीच का काम करता है। शहद के साथ इसे मिलाकर लगाने से त्वचा की टैनिंग खत्म होती है। इसे लगाने के लिए एक चम्मच नींबू के जूस में दो चम्मच शहद मिलाकर टैन वाली जगह पर लगाएं। पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद हल्के हाथों से मसाज करने के बाद ठंडे पानी से धो दें।बेसन
एक चम्मच बेसन के साथ चुटकी भर हल्दी और ऐलोवेरा जेल के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद जब ये सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं। अगर लगे कि ये पेस्ट ज्यादा सूख गया है तो वहां पर थोड़ा सा गुलाबजल डालकर गीला कर लें और मसाज करके छुड़ा लें।