सर्दियों में बढ़ी ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये नेचुरल शीट मास्क, जानें और आजमाएं

सभी चाहते हैं कि उनकी स्किन हमेशा खूबसूरत और दमकती हुई दिखाई दें। लेकिन सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के कारण स्किन हाइड्रेट नहीं रह पाती हैं जिसके कारण यह रूखी और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग सर्दियां शुरू होते ही अलग-अलग तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन आप चाहे तो घर में नेचुरल चीजों से बने शीट मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। शीट मास्क काम में ली जाने वाली सामग्रियों के गुणों को स्किन पर लंबे समय तक काम करने का मौका देता है और साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट भी करते है। आज हम आपको यहां कुछ नेचुरल शीट मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में बढ़ी ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...


गुलाब जल और ग्लिसरीन शीट मास्क

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन को हाइड्रेटेड रखने और स्किन में मॉइश्चर लॉक रखने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। वहीं गुलाबजल एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जो स्किन को फ्री रेडिकल और सेल्स डैमेज से प्रोटेक्ट करता है। इसके लिए 1 कॉटन फेस शीट मास्क लेकर 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन में 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाकर एक स्मूद मिक्सचर तैयार कर लें और तैयार किए गए मिक्स में कॉटन शीट को डुबाकर चेहरे पर कम से कम 20 मिनट के लिए अप्लाई करें। शीट मास्क को हटाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर सकते हैं।

ग्रीन टी और टी ट्री ऑयल शीट मास्क

सबसे पहले एक कप पानी में हाफ चम्मच ग्रीन टी डालकर उसे अच्छी तरह उबाल लें। इसे तब तक उबालना है जब तक पानी की मात्रा आधी ना हो जाए। इसके बाद ग्रीन टी छान लें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। उसके बाद उसमें 2 बूंद टी ट्री ऑयल मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण में वाइप को अच्छी तरह डिप कर दें। वहीं वेट वाइप की जगह आप चाहें तो टॉफी शीट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध होता है।

एलोवेरा और गुलाब जल शीट मास्क

यह शीट मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। साथ ही यह त्वचा पर एक नेचुरल टोनर का काम करता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा निकाल लें। इसमें आप गुलाब जल के करीब 3 चम्मच मिलाएं। इसके बाद आप विटामिन-ई के कैप्सूल को डालें। अब इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लें। अच्छी तरह से इनका मिश्रण बना कर आप इसमें फेस वाइप्स को भिगो दें। भिगोने के बाद इसे आप अपने चेहरे पर लगा लें। इसे हल्के हाथों से दबाएं ताकि यह आपके चेहरे पर आसानी से टिक जाए। ऐसा करने के बाद आप इसे कम से कम 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 3 से 4 बार तक कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल और कैमोमाइल शीट मास्क

सर्दियों के मौसम में ड्राई और हाइड्रेटेड स्किन के लिए एलोवेरा जेल और कैमोमाइल शीट मास्क एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। एलोवेरा जेल में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती है और कैमोमाइल अमीनो एसिड से भरपूर होता है, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में सहायक है। इसके लिए 1 कॉटन फेस शीट मास्क लेकर 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 से 5 ड्रॉप्स कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल मिला लें एक्स्ट्रा पोषण के लिए ग्रीन टी को पानी में मिलाकर भी मिक्स कर सकते हैं। सभी सामग्रियों को एक प्लेट में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और मास्क शीट को लगभग 15 मिनट तक मिक्सचर में डुबाकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद मास्क को अप्लाई करें और 20 मिनिट बाद चेहरे को साफ कर लें।

ग्रीन टी और नींबू शीट मास्क

ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनोल्स और एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को ना केवल डिटॉक्सिफाई करते हैं, बल्कि इससे स्किन को अतिरिक्त मॉइश्चर मिलता है। सबसे पहले ग्रीन टी बैग्स को 15-20 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें। अब पानी को ठंडा होने दें। इसके बाद आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। अब कॉटन फेशियल मास्क को इस चाय में भिगोएं और 20-30 मिनट के लिए फ्रीज में रख दें। अब अपनी स्किन को साफ करें और इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन 20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें। अंत में मास्क हटाएं और अपना चेहरा धो लें।

खीरा और नींबू शीट मास्क

ये शीट मास्क हर तरह के स्किन के लिए बेस्ट है। इसके लिए 4 चम्मच खीरे का रस लें और उसमें 2 से 3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिक्स कर दें। रस निकालने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें और फिर उसे छन्नी में डालकर चम्मच की मदद से निचोड़ लें। आप चाहें तो छन्नी की जगह कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। टॉफी शीट को सबसे पहले पानी में डिप कर दें, जब यह पूरी तरह खुल जाए तो एक बार निचोड़ लें, फिर उसे खीरे के मिश्रण में दोबारा डिप कर दें। उसके बाद फेस पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद उसे हटा दें और उंगलियों से अच्छी तरह मसाज करें।