हर महिला की चाहत होती हैं कि उसका हर अंग अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाए। चेहरा तो आकर्षण बढ़ाता ही हैं लेकिन इसी के साथ ही आपकी गर्दन भी आपको आकर्षक दिखाने में बहुत मददगार साबित होती हैं। ऐसे में अक्सर देखा जाता हैं कि गर्दन के पास की त्वचा के शिथिल होने से साल पड़ने लगते हैं जो कि इसकी खूबसूरती को कम करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप Wrinkle Free और सुराही-दार गर्दन की मालकिन बनेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में। केला और शहद
2 से 3 टुकड़े केले किसी कटोरी में अच्छी तरह मैश कर लें। मैश करने के बाद उसमें 2 टीस्पून शहद मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपनी गर्दन पर फेस पैक की तरह अप्लाई करें। 5 से 10 मिनट तक आपका पैक सूख जाएगा, सूखने के बाद स्पंज की मदद से गर्दन को साफ करें। केले में मौजूद फोलिक एसिड गर्दन के कालेपन को दूर कर उसे क्लीन एंड क्लीयर करने में मदद करेगा। ऐसा महीने में 2 से 3 बार जरुर करें।
पील ऑफ मास्क
अंडे की सफेदी को गर्दन पर लगाने से भी गर्दन का कालापन दुर होता है। आप चाहें तो अंडे की सफेदी में शहद मिलाकर गर्दन पर लगाएं। ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर होगा साथ ही गर्दन मुलायम बनी रहेगी। ऐलोवेरा और विटामिन-ई कैप्सूल
ऐलोवेरा जेल को कटोरी में निकालकर 1 विटामिन-ई का कैप्सूल उसमें मिक्स करें। कैप्सूल जब ऐलोवेरा में पूरी तरह घुल जाए तो उसे अपनी पूरी गर्दन पर मलें। आप चाहें तो इसे रात भर लगा रहने दें। ऐलोवेरा जेल लगाने से पहले गर्दन को कच्चे दूध या फिर बाजार में मिलने वाले क्लीसिंग मिल्क के साथ साफ करना मत भूलें। ऐसा रोज करने से 14 से 15 दिनों में आपकी गर्दन एक दम साफ और चमकदार बन जाएगी। ऑलिव ऑयल और पपीता
ऑलिव ऑयल यानि जैतून के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जिस वजह से यह आपकी स्किन को टाइटन और ब्राइटन करने में बहुत मददगार सिद्ध होता है। गर्दन की झुर्रियां दूर करने के लिए पपीते के 1-2 टुकड़ों को अच्छे से मैश करें और उसमें 1 टीस्पून शहद और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं। जब एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए तो उसके गर्दन के चारों तरफ अच्छे से लगाएं। जब पैक सूख जाए तो उसे हल्के हाथों के साथ रगड़कर गर्दन से उतारें। कुछ ही दिनों में गर्दन का कालापन और झुर्रियां दूर हो जाएंगी।