देखा जाता हैं कि महिलाएं अपने आकर्षण को बढ़ाने और खूबसूरती को पाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन वे इतने कारगर साबित नहीं होते हैं। ऐसे में आप घर में ही सस्ता जुगाड़ आजमा सकती हैं जो आपको बेदाग़ त्वचा दे और ग्लोइंग स्किन की चाहत को पूरा करें। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं नमक की जो हर घर में आसानी से मिल जाता हैं और इसके इस्तेमाल से भी चहरे की सुंदरता को पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह नमक अपना कमाल दिखाएगा।
ग्लोइंग स्किन के लिए
पानी में 1 टेबलस्पून नमक मिक्स कर नहाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। नमक डेड स्किन सेल्स साफ कर नई स्किन दिलाने में मदद करता है। इसतरह स्किन साफ, निखरी और ग्लोइंग नजर आती है। इंफेक्शन से दिलाएं राहत
गर्मी के दिनों में ज्यादा पसीना आने से स्किन में इंफेक्शन होने लगती है। ऐसे में स्किन संबंधी परेशानियां जैसे कि जलन, खुजली, रेडनेस आदि की परेशानी बढ़ती हैं। इससे राहत पाने के लिए नमक के पानी से नहाना बेस्ट ऑप्शन। इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम होने से स्किन इंफेक्शन होने का खतरा कम रहता है।दाग-धब्बे करें दूर
अगर आप भी चेहरे पर पिंपल्स के पड़े दाग-धब्बों से परेशान हैं तो इसके लिए पानी में 2 टेबलस्पून नमक मिक्स कर नहाए। इससे दाग-धब्बे दूर होने के साथ स्किन पर नेचुरल ग्लो आएगा।