अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए नहीं हैं हजारों रूपये खर्च करने की जरूरत, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

चहरे के अनचाहे बालों को छिपाना महिलाओं के लिए एक बड़ा टास्क बन जाता हैं जिनसे वे छुटकारा पाना चाहती हैं। अनचाहे बाल उनके लुक को खराब करने का काम करते हैं। महिलाएं या तो मेकअप की मदद से इन्हें छिपाती हैं अन्यथा पार्लर में हजारों रूपये खर्च कर विभिन्न ट्रीटमेंट लेना पसंद करती है ताकि इनसे निजात मिल सकें। कई बार इनके साइड इफ़ेक्ट के कारण स्किन पर रैशेज, रेडनेस की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सस्ते घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल कर बिना स्किन को नुकसान पहुंचाए अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इनके नियमित उपयोग से समय के साथ धीरे-धीरे अनचाहे बालों का विकास कम होने लगता है। आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...

पपीता और हल्दी का इस्तेमाल

आप फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के लिए पपीते का पेस्ट बनाएं और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं। आप इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह फेटकर 2 मिनट रख दें। अब चेहरे को साफ कर पोछ लें। अब चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को हल्के गीले हाथ से रगड़ें और पेस्ट को निकालने की कोशिश करें। अब चेहरे को धो लें।

बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल

2 टेबलस्पून गुलाब जल को 2 टेबलस्पून बेसन और आधा टीस्पून नींबू के रस के साथ मिलाएं। एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे 15-20 मिनट तक बैठने दें जब तक कि ये सूख न जाए और फिर इसे चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनी उंगलियों से रगड़ें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से आप चेहरे के बालों को आसानी से हटा सकती हैं।

मूंग दाल और कच्चा आलू का इस्तेमाल

मूंग दाल को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। कच्चा आलू लें और उसे कद्दूकस कर लें, ताकि आप उसका रस निकाल सकें। दाल के साथ आलू का रस मिलाएं। एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। आप इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगा सकते हैं। इसे लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए, तो उंगलियों से हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते धीरे से रगड़ें। फिर सादे पानी से धो लें।

दलिया और केले का इस्तेमाल

ओटमील एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं और ये न केवल चेहरे के बालों से छुटकारा पाने में मदद करता है बल्कि आपकी त्वचा को भी चमकदार बनाता है। एक पका हुआ केला लें और इसे 2 टीस्पून दलिया के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक बैठने दें। सर्कुलर मोशन में इसे अपने चेहरे पर मालिश करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

अंडा और ओट्स का इस्तेमाल

अंडे के सफेद भाग में ओट्स मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो हाथों में थोड़ा सा पानी लेकर हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते हुए रगड़ें। फिर पानी से धो लें। या इसके अलावा एक अंडे की सफेदी को 1 टेबलस्पून चीनी और 1/2 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर के साथ मिलाएं, जब तक कि यह एक चिपचिपा पेस्ट न बन जाए। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो इसे हल्के हाथों से पील कर लें। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए यह फेस मास्क हफ्ते में 3-4 बार लगाएं।

गुलाब जल और फिटकरी का इस्तेमाल

ये पैक घरेलू विकास को रोकने में मदद करता है। इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने के लिए, बस एक पेस्ट बनाएं। पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून गुलाब जल और 1 टेबलस्पून फिटकरी पाउडर मिलाएं। इसे बाल वाले एरिया पर लगाएं और फिर इसे सूखने दें। इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ें और फिर पानी से धो लें। बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करें।

अखरोट का छिलका और शहद का इस्तेमाल

सबसे पहले अखरोट के कुछ छिलकों को तोड़ लें और मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें। अब एक से दो चम्मच पाउडर एक कटोरी में लें और इसमें उतना ही शहद मिलाएं। ये पेस्ट को आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी।

नींबू और चीनी का इस्तेमाल

नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये त्वचा के दाग धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। ये त्वचा में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसमें एक्सफोलिएटर होता है जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है। इसके लिए कटोरी में एक कप पानी, 2 कप चीनी और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से पानी में मिलाएं। जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं। जब ये मिश्रण अच्छे से सूख जाए, तब हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।