नहाने के दौरान कई लोग शॉवर का इस्तेमाल करते है और इस समय में शॉवर के पानी से चेहरा धोने की गलती कर बैठते हैं। जी हां, शॉवर के इस्तेमाल के दौरान चेहरा धोना त्वचा के लिए घातक साबित हो सकता हैं। अगर फेस वॉश करना चाहते हैं तो शॉवर के बाद ही किया जाना चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको शॉवर के पानी से चहरे की त्वचा को होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जान आपको सतर्क होने की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
चेहरे का तेल खत्म होना
शॉवर के नीचे गरम पानी का मजा उठाना हम सब को ठंड में सुकून देता है पर ये आपके चेहरे के लिए ठीक नहीं है। आप जितने गरम पानी का इस्तेमाल करेंगे आपका फेस उतना ही सूख जाएगा। हमारे फेस पर मौजूद नैचुरल तेल गरम पानी के संपर्क में आते ही खत्म हो जाता है। बाहरी तत्वों से यही तेल आपके चेहरे की रक्षा करता है इसलिए गरम पानी के नीचे शॉवर लें पर चेहरे को उससे दूर रखें।
मॉइश्चर की कमी
लंबे समय तक शॉवर में रहने से आपका चेहरा खराब हो सकता है। जितना ज्यादा आप शॉवर में रहेंगे आपके चेहरे से उतना ही मॉइश्चर कम होने लगेगा। आपके चेहरे में फैटी एसिड, ऑयल, सिरेमाइड्स चेहरे को मॉइश्चराइज रखते हैं पर ज्यादा देर शॉवर में रहने से ये सब चेहरे से उड़ जाते हैं। ये पानी में घुलनशील होते हैं इसलिए अगर आप 10 मिनट से ज्यादा शॉवर में चेहरे को रखते हैं तो जरूरी तत्व चेहरे से उड़ सकते हैं।
एलर्जी
शॉवर से बहुत तेज बहाव में पानी आता है जो कि चेहरे के सेल्स के लिए ठीक नहीं है इसलिए हमेशा शॉवर की ओर पीठ करके खड़े हों। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो शैम्पू करते समय सारा शैम्पू बालों से निकलकर आपके चेहरे पर गिरेगा। कुछ लोगों को शैम्पू में पाए जाने वाले कैमिकल से एलर्जी होती है। शैम्पू में पैराबिन, मिथेलिसोथीजोलोनोन जैसे कैमिकल होते हैं। इससे आपकी आंखों में जलन, चेहरे पर दाने या रेडनेस हो सकती है। इसलिए शॉवर के दौरान चेहरे को बचाकर रखें।
मुंहासे
चेहरे को शॉवर में धोने से पोर्स लॉक हो सकते हैं। ऐसा होने पर गंदगी स्किन के अंदर ही लॉक हो जाएगी और मुंहासे निकलने लगेंगे। अगर आपको चेहरा धोना है तो पहले शॉवर लें और उसके बाद चेहरा धो लें क्योंकि शॉवर लेते समय आपके चेहरे के पोर्स गरम पानी से खुल जाएंगे। उसके बाद अगर आप फेस वॉश करके स्किन केयर रूटीन फॉलो करेंगे तो वो चेहरे पर आसानी से हो जाएगा।
ड्राय स्किन
शॉवर के दौरान आप अपनी बॉडी पर साबुन या बॉडी वॉश लगा रहे होते हैं। अगर ये बॉडी वॉश या साबुन आपके चेहरे पर लग जाए तो ये चेहरे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हमेशा बॉडी पर साबुन और चेहरे पर फेसवॉश लगाने के समय में गैप करना चाहिए। साबुन वाले हाथ से अगर आप चेहरा छू लेंगे तो ये आपके चेहरे को ड्राय बना सकता है। चेहरे का पीएच बैलेंस उड़ जाएगा और स्किन रूखी हो जाएगी। इसलिए चेहरा हमेशा शॉवर लेने के बाद ही धोएं।