शादी-समारोह का सीजन जारी हैं और सभी अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं। खासतौर से फेशियल की मदद ली जाती हैं. फेशियल करवाने से चेहरे का खिल उठता है और चेहरे में एक नई रौनक आ जाती है। लेकिन जरा संभलकर कहीं फेशियल करवाना आपकी त्वचा के लिए भारी ना पड़ जाए। जी हां, ज्यादा और बार- बार फेशियल करवाना कोई समझदारी नहीं हैं क्योंकि ये त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करता हैं। आइये जानते हैं फेशियल करवाने से किन दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। हर लड़की को पता होने चाहिए मेकअप से जुड़े ये सच
इस तरह करें वी लाइन शेप फेस का मेकअप, दिखेंगी और भी खूबसूरतखुजली होना
फेशियल करते समय कई तरह के कैमिकल प्रोडक्टस का उपयोग किया जाता है और कैमिकल प्रोडक्ट चेहरे के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकते हैं। हर किसी को ये कैमिकल प्रोडक्ट सूट नहीं होती हैं जिस वजह से स्किन में खुजली होने की संभावना बढ़ जाती है।
मुहांसे आना
फेशियल के बाद चेहरे के रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे फेशियल के बाद मुहांसे होने की संभावना रहती है। स्किन पर रेड स्पॉट
फेशियल करते समय चेहरे पर बहुत अधिक मात्रा में मसाज और स्क्रब किया जाता है। गलत तरीकों से मसाज और स्क्रब करने से चेहरे की त्वचा के लाल पड़ने के आसार रहते हैं। इससे कई तरह के स्किन संबधित बिमारियां हो सकती है।
स्किन एलर्जी
चेहरे पर तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर फेशियल किया जाता है, इससे स्किन एलर्जी का खतरा रहता है। बहुत जल्दी-जल्दी फेशियल करवाने से त्वचा की नेचुरल नमी चली जाती है और चेहरे की रौनक चली जाती है।