बालों में जमा स्कैल्प कर रहा परेशान, इन घरेलू नुस्खों से दूर होगी सिर की खुजली

सभी को अपने बालों की सुंदरता और मजबूती प्यारी होती है जिसे पाने के लिए सभी इनका बहुत ख्याल रखते हैं। खासतौर से इन गर्मियों के दिनों में बालों का सही खेल रखने की जरूरत होती हैं अन्यथा पसीने की वजह से इंफेक्शन और बालों में स्कैल्प का खतरा बना रहता हैं। स्कैल्प में कंघी करने के दौरान सिर से सफ़ेद पपड़ी निकलने लगती हैं जो दर्द के साथ ही शर्मिंदा भी करती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों में जमा स्कैल्प दूर करने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

नींबू का रस

इसके लिए नींबू का रस सबसे कारगर इलाज है। नींबू वैसे भी फंगस और कीटाणुओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इतना ही नहीं नींबू तो सिर में जमा रूसी भी खत्म कर देती है। अब आपको बताते हैं कि आप नींबू का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।

इस्तेमाल के लिए नींबू का रस निकाल लें। अब आप इसे स्कैल्प पर लगाएं। इससे मालिश करें। मालिश के बाद सिर धो लें। ऐसा आप हफ्ते में 3 बार ट्राई कर सकती हैं।

नारियल तेल

बालों पर ऑयलिंग की बात हो तो नारियल ऑयल सबसे बेस्ट है। इससे न सिर्फ बाल स्ट्रांग होते हैं बल्कि इससे बालों की जितनी भी समस्याएं होती हैं वह भी दूर होती हैं।

इस्तेमाल के लिए नारियल तेल लें, अब आप उसे अच्छे से गर्म करें। यह तेल आप पूरे सिर पर लगाएं। तेल खासकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। तकरीबन 20 से 25 मिनट के लिए मसाज करें। ऐसा आप 2 से 3 बार ट्राई करें।

प्याज

इस समस्या का हल प्याज भी करेगा। प्याज के रस के इस्तेमाल से तो बालों की ग्रोथ भी काफी होती है। वहीं इसके इस्तेमाल से बालों पर जमा पपड़ी भी खत्म हो जाएगी। हां आपको इसकी बदबू थोड़ा परेशान जरूर करेगी लेकिन इससे आपको बालों में शाइन भी आएगी और बालों में किसी भी तरह की कोई इंफेक्शन भी नहीं होगी।

इस्तेमाल के लिए प्याज लें। उसे पीस लें। उसका रस निकालें। अब आप रस अलग एक कटोरी में निकालें। कॉटन से स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें।