आज साल का आखिरी दिन हैं और सभी पार्टी समारोह में सम्मिलित होने के लिए अच्छे से तैयार होते हैं। लड़कियां तो ब्यूटी पार्लर जाने से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनकी खूबसूरती में निखार आए। लेकिन अनचाहे बालों की वजह से आपकी खूबसूरती में कमी आ सकती हैं। ऐसे में आप चाहे तो पार्लर की लम्बी कतार में खड़ी हो सकती हैं या हमारे द्वारा बताए जा रहे उपाय से मोनातों में अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इस नुस्खें के बारे में। बनाने का तरीका
- सबसे पहले टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा को एक साथ एक बाउल में अच्छे से मिला लें। - ऐसा करते समय इस पेस्ट में थोड़ा सा गुनगुना पानी भी डाल दें। - इस मिश्रण को तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक यह ढंग से मिक्स न हो जाए।इस्तेमाल करने का तरीका
- अब इस पेस्ट को अपने उस जगह लगाएं जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं। - करीब 15 मिनट बाद इस पेस्ट के सूखने पर अपने हाथ-पैरों को धो लें। - ऐसा करने से आपके उस हिस्से पर बाल आना बंद हो जाएंगे। इतना ही नहीं वहां कि त्वचा कोमल और खूबसूरत भी दिखने लगेगी।